राजनीति: पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स के क्रिसमस समारोह में पहली बार लिया हिस्सा, शेयर की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शिरकत की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया।

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शिरकत की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया।

पीएम मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया।" उन्होंने अन्य पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "सीबीसीआई के क्रिसमस समारोह में सभी क्षेत्रों के ईसाई एक साथ आए। इस अवसर पर आध्यात्मिक भजनों और गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां भी हुईं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्डिनल के साथ हुई मुलाकात से जुड़ी कुछ अन्य तस्वीरों को भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "सीबीसीआई क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान कार्डिनल से बातचीत की। भारत को समाज के प्रति उनकी सेवा पर गर्व है।"

पीएम मोदी ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए ओसवाल्ड कार्डिनल ग्रेसियस को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, "आर्कबिशप, बिशप और सीबीसीआई सदस्यों से बातचीत की। साथ ही महामहिम ओसवाल्ड कार्डिनल ग्रेसियस को उनके 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।"

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया था। उन्होंने कहा, "यह अवसर, यह दिन हम सबके लिए यादगार रहने वाला है। यह अवसर इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी वर्ष सीबीसीआई की स्थापना के 80 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मैं इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा आपसे स्नेह मिला है। पोप फ्रांसिस से भी मुझे वही स्नेह मिलता है। मैं इटली में जी 7 की बैठक के दौरान उनसे मिला, यह तीन साल में मेरी उनसे दूसरी मुलाकात थी। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए वह बहुत संतोषजनक क्षण था, जब हम एक दशक पहले युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को सुरक्षित बचाकर वापस लाए थे। वह 8 महीने तक वहां संकट में फंसे हुए थे, बंधक बने हुए थे। हमारी सरकार ने उन्हें वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए। हमारे लिए ये सभी मिशन महज कूटनीतिक मिशन नहीं हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों को वापस लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है। आज का भारत, भारत के हर बेटे को, चाहे वे किसी भी मुश्किल परिस्थिति में फंसे हों, साथ लाता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story