राजनीति: पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन मोहन लाल भगत

पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन  मोहन लाल भगत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद में यहां राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एसएसपी रहे मोहन लाल भगत ने भाजपा का दामन थाम ल‍िया है।

जम्मू, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद में यहां राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एसएसपी रहे मोहन लाल भगत ने भाजपा का दामन थाम ल‍िया है।

भाजपा में शाम‍िल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ। पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर मैंने यह फैसला लिया है। भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत पार्टी है, दूसरे दलों के गठबंधनों का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पार्टी जो भी हमें जिम्मेदारी देगी, उसे मैं निभाऊंगा। पहले भी मैं समाज सेवा में समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

दरअसल एसएसपी मोहन लाल भगत के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट के लिए आवेदन किया है और मंजूरी मिल चुकी है। चर्चा के मुताब‍िक मोहन लाल भगत अखनूर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह सीट दलित समुदाय के लिए आरक्षित है। ऐसे में माना जा रहा है कि भगत चुनावी मैदान में एंट्री कर सकते हैं।

भगत अपने बेदाग सेवा रिकॉर्ड और पूरे जम्मू क्षेत्र में प्रभावशाली उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं। भगत ने वीरता के लिए पुलिस पदक (2002 और 2010), पराक्रम पदक (2008), डीजीपी का प्रशस्ति पदक (2012), और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (2020) प्राप्त किया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। यह केंद्र 9169 स्थानों पर बनाए जाएंगे। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं। जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 74 जनरल, 9 एसटी व 7 एससी सीटें हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story