राष्ट्रीय: ….वो दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान की सांसें भी बंद कर दी जाएंगी केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा कि अभी तक पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का सिर्फ पानी ही बंद किया गया है। अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो वह दिन दूर नहीं, जब उसकी सांसें भी बंद कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कई छुटभैए किस्म के नेता पहलगाम हमले के संदर्भ में सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन, मैं यही कहूंगा कि अभी सेना या सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाने का समय नहीं है, बल्कि सरकार और सेना मौजूदा समय में जो भी कर रही हैं, वह देश की जनता की सुरक्षा के लिए कर रही हैं। ऐसी स्थिति में हमें सरकार और सेना का समर्थन करना चाहिए, ताकि देशवासियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े और जिस तरह से छुटभैये नेताओं की तरफ से बयान दिए जा रहे हैं, उसे नजरअंदाज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान आतंकी गतिविधियों का विरोध कर रहा है, वह भी इसे स्वीकार नहीं कर रहा है, लेकिन कुछ राजनेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। मुझे लगता है कि इन बयानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनता इनके कारनामों को देख रही है, जिस तरह से ये लोग सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, उसका जवाब इन्हें निश्चित तौर पर जनता की तरफ से मिलेगा और ऐसा होते हुए हम सभी लोग देखेंगे।
उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को 'समाप्तवादी पार्टी' बना देगी। इन्हें कोई भी पूछने वाला नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिस तरह से कम सीटें मिलीं, उसके बाद से ये लोग लगातार गुब्बारे की तरह फूल रहे हैं, लेकिन इन लोगों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव हुए, जिसमें भाजपा का कमल खिला। ऐसी स्थिति में सपा के लोगों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन लोगों को जनता पूछने वाली नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 5:41 PM IST