राजनीति: ‘चोर कभी नहीं कहता, वो चोर है’, अरविंद केजरीवाल पर भाजपा का बड़ा आरोप

‘चोर कभी नहीं कहता, वो चोर है’, अरविंद केजरीवाल पर भाजपा का बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शराब घोटाला मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही स्वीकार कर लिया कि उनके पास शराब घोटाला मामले में कोई सबूत नहीं है। केजरीवाल के इस बयान पर अब दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हमला बोला है।

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शराब घोटाला मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही स्वीकार कर लिया कि उनके पास शराब घोटाला मामले में कोई सबूत नहीं है। केजरीवाल के इस बयान पर अब दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हमला बोला है।

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेसवार्ता में यह स्वीकार किया कि वो एक अनुभवी चोर हैं। ये मामला कोर्ट में है। केजरीवाल अभी अंतरिम जमानत पर हैं। कुछ दिनों बाद वो न्यायिक हिरासत में जाएंगे। दो दिन पहले ही हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर टिप्पणी की थी। वो भी शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं। घोटाला हुआ है, करोड़ों की चोरी हुई है और अरविंद केजरीवाल इन सबके सूत्रधार हैं। जल्द ही यह सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। ऐसा कौन-सा चोर होगा, जो कहेगा, मैंने चोरी की। सभी अपने आपको ईमानदार कहते हैं। अगर वो ईमानदार हैं, तो अभी तक मनीष सिसोदिया जेल में क्यों हैं? आखिर क्यों बीते दिनों मुख्यमंत्री को न्यायिक हिरासत में जाना पड़ा। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और मामला न्यायालय में है। निर्णय आने दीजिए।"

दरअसल, शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह पिछले दो साल से यही शोर मचा रहे हैं कि शराब घोटाला हो गया, शराब घोटाला हो गया। इन्होंने मुझे, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। पूरे देश में इन लोगों ने 500 से ज्यादा रेड मार ली। पता नहीं, इन्होंने कितनों को गिरफ्तार कर लिया। कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है। अभी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि 1,100 करोड़ का घोटाला है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब एक बड़ा सवाल है कि आखिर जब यह घोटाला 1,100 करोड़ का है, तो यह पैसा कहीं तो रखा होगा। इन्होंने पांच सौ से ज्यादा रेड मार ली। इन्हें कहीं पर एक धेला भी नहीं मिला। इन्होंने इतनी सारी रेड मार ली, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पैसा कहां इस्तेमाल हुआ? कहीं हमने संपत्ति खऱीदी हो, कोई ज्वेलरी खरीदी हो, कहीं बैंक में रखा हो, लेकिन अभी तक एक धेला भी नहीं मिला है।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "कल प्रधानमंत्री मोदी से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि इस पूरे तथाकथित घोटाले में एक रुपया भी नहीं मिला है। इस पर प्रधानमंत्री जी ने जो कहा, वो आपको चौंका देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई पैसा अभी तक इसलिए नहीं मिला है, क्योंकि केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं। इस तरह से पूरे देश के सामने कल प्रधानमंत्री ने कबूल कर किया कि शराब घोटाला में उनके पास कोई सबूत नहीं है। शराब घोटाले में उनके पास कोई रिकवरी नहीं है। अब उसे छुपाने के लिए वो कह रहे हैं कि केजरीवाल एक अनुभवी चोर है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story