राष्ट्रीय: बिहार में समिति के जरिए सब्जी उत्पादकों को मिलेगा लाभ प्रेम कुमार

बिहार में समिति के जरिए सब्जी उत्पादकों को मिलेगा लाभ  प्रेम कुमार
बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को सही दाम मिले, इसे लेकर सरकार प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन कर रही है।

मुजफ्फरपुर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को सही दाम मिले, इसे लेकर सरकार प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन कर रही है।

प्रेम कुमार ने बताया कि संघ के माध्यम से राज्य में 407 प्रखंडों में समिति बन चुकी है। प्रदेश के सभी प्रखंडों में समिति का गठन कर दिया जाएगा। इन समितियों को तत्काल फर्नीचर, लैपटॉप और कार्यालय प्रबंधन के लिए दिए जा रहे हैं। इससे सब्जी के भंडारण और विपणन के आंकड़ों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा।

मंत्री ने मुजफ्फरपुर परिसदन में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर कहा कि यह पहल न केवल कृषकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। समिति के जरिए अब सब्जी के किसानों को उचित मूल्य मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि देश में सब्जी उत्पादन के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है। इसे और आगे ले जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है ताकि किसानों की स्थिति और बेहतर हो।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने राजद विधायक रीतलाल यादव के मामले में कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा, वह निश्चित रूप से जेल जाएगा। अपराध से जुड़े मामलों में जब राजद के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई होती है, तो वे विरोध करने लगते हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और जो भी यहां कानून तोड़ेगा और अपराध करेगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। बिहार के लोग जानते हैं कि राजद के लोगों पर ही इतने मामले क्यों दर्ज रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story