Jabalpur News: 4.5 लाख रुपए कम मिलने के मामले में दो अधिकारी और एक कर्मचारी सस्पेंड

4.5 लाख रुपए कम मिलने के मामले में दो अधिकारी और एक कर्मचारी सस्पेंड
  • पश्चिम मध्य रेल की विजिलेंस ने इटारसी स्टेशन के कैश काउंटर पर की थी छापे की कार्रवाई
  • 6 दिसंबर को पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय की विजिलेंस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई थी।
  • शाॅर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों में एलएलटी-अयोध्या कैंट सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल मुख्याल की विजिलेंस टीम द्वार पिछले दिनों इटारसी स्टेशन के कैश काउंटर पर छापा मारा गया था। इस दौरान यहाँ शासकीय राशि में करीब साढ़े चार लाख रुपए कम पाए गए थे। पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेने पर यहाँ पदस्थ दो अधिकारी सीवीएस व एसएमसी व एक महिला कर्मचारी बुकिंग क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं अन्यत्र स्टेशनों पर तबादला भी कर दिया गया है। मगर दो अधिकारी सीवीएस व एसएमसी को समान पद पर समीप के ही स्टेशन पर पदस्थ किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं। चर्चा तो यह भी है कि इन्हें इतने बड़े मामले में दंडित करने की बजाय पाॅवरफुल पद पर पदस्थ कर उपकृत किया गया है।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय की विजिलेंस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के बाद कुछ लोगों की संलिप्तता के बारे में मंडल के अधिकारियों के साथ ही पमरे मुख्यालय के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। वहीं दूसरी ओर पमरे मुख्यालय की विजिलेंस द्वारा पूरे मामले की रिपाेर्ट बनाकर मुख्यालय के अधिकारियों के साथ ही संबंधित मंडल के अधिकारियों को सौंपकर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।

इसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाई न होना चर्चा बना हुआ था। बताया जाता है कि जैसे ही इस मामले की जानकारी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँची, उन्होंने इसकी गंभीरता को देखते हुए मंडल अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके चलते आखिरकार दो अधिकारियों व एक कर्मचारी को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई।

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार ट्रेनें प्रभावित

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड पर अयोध्या कैंट स्टेशन यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को शाॅर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट और मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

पमरे मुख्यालय के प्रभावित होने वाली ट्रेनों में कोटा-पटना एक्सप्रेस, दुर्ग-नौतनवा, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, छपरा-एलएलटी एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा शाॅर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों में एलएलटी-अयोध्या कैंट सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

Created On :   19 Dec 2024 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story