Jabalpur News: ड्राइवर को मिर्गी का दौरा, बेहोश होते ही अचानक बढ़ी बस ने टक्कर मारी, एक कर्मचारी की मौत

ड्राइवर को मिर्गी का दौरा, बेहोश होते ही अचानक बढ़ी बस ने टक्कर मारी, एक कर्मचारी की मौत
कर्मियों को भी हाथ-पैरों में चोटें आ गईं और यहां चीख-पुकार मच गई

Jabalpur News । सवारियों से भरे अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब बस को पार्किंग में खड़ा करते समय एक ड्राइवर को मिर्गी का दौरा आ गया। ऐसा होते ही सामने खड़े 4 कर्मचारी बस की चपेट में आ गए और टक्कर लगने से उन्हें सिर, हाथ एवं पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। हादसे के बाद चारों घायलों एवं ड्राइवर को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। जहां देर रात गंभीर रूप से घायल एक कर्मचारी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बीती शाम करीब 6:15 बजे जबलपुर से सागर तक चलने वाली रामकेश तिवारी की बस क्रमांक एमपी-15 पीए-5977 वापस आईएसबीटी पहुंची थी। सभी सवारियों को नीचे उतारने के बाद ड्राइवर जागेश्वर चौरसिया बस को पार्किंग पर खड़ी करने के लिए ले जाने लगा लेकिन इसी बीच उसे मिर्गी का दौरा आ गया। वह बस को संभाल नहीं सका और बस आगे बढ़ गई।

सामने खड़े कर्मचारियों को लगी टक्कर-

ड्राइवर को जैसे ही मिर्गी का दौरा आया तो वह बेहोश हो गया लेकिन उसकी बस का इंजन स्टार्ट रहा और वह आगे बढने लगी। सामने खड़े लोक सेवा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-17 पी-1351 के कर्मचारी सहजपुर भेड़ाघाट निवासी 53 वर्षीय दामोदर प्रसाद दुबे के अलावा गफलू कुमार, गोपाल दास एवं एक अन्य भी बस की चपेट में आ गया। चारों को टक्कर मारकर उक्त बस सामने खड़ी एक अन्य बस से टकरा गई, जिससे चलती बस का अगला हिस्सा और कांच क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं हाथ-पैर एवं सिर में चोटें आने से दामोदर प्रसाद दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा तीन अन्य कर्मियों को भी हाथ-पैरों में चोटें आ गईं और यहां चीख-पुकार मच गई।

साथी कर्मचारियों ने पहंुचाया अस्पताल-

घटना के बाद चारों घायलों और आराेपी ड्राइवर को भी साथी कर्मचारियों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल पहंुचाया। वहां से गंभीर हालत में दामोदर प्रसाद दुबे को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन हालत में लगातार गिरावट आती देख दामोदर को गढ़ा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां देर रात करीब 12:30 बजे दामोदर प्रसाद दुबे की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों एवं टक्कर मारने वाले ड्राइवर को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सुबह तक उन सभी की हालत पहले से बेहतर होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

घटना के वक्त कैमरे बंद-

आईएसबीटी में हुई इस घटना से पूरे परिसर में हड़कम्प मचा रहा। बीते दिनों तेज अंधड़ एवं बारिश के कारण यहां लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे बंद होने से यह हादसा कैमरों में कैद नहीं हो सका। इससे पूरे परिसर की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। इधर अस्पताल पहंुची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक का परिवार गमगीन है। साथी कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार को शासन से मुआवजा देने की मांग उठाई है।

ड्रायवर की जगह पहंुचा था बस चलाने के लिए-

पुलिस की मानें तो जिस बस चालक द्वारा यह हादसा सामने आया है। वह पहली बार यहां बस चलाने के लिए पहंुचा था। क्योंकि बस के मूल ड्रायवर जावेद खान के घर पर विवाह समारोह आयाेजित था और उसी ने अपनी जगह पर उक्त नए ड्रायवर को यहां भेजा था। इसीलिए उसके संबंध मंे आईएसबीटी और ट्रेवल्स संचालकों को भी अधिक कोई जानकारी नहीं थी और अचानक यह हादसा सामने आ गया।

स्वास्थ्य खराब होने से हुई घटना-

बस ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा आने के कारण यह हादसा सामने आया। हमारा सभी बस ऑपरेटर्स से यह आग्रह है कि समय-समय पर वे अपने कर्मचारियों का हेल्थ चैकअप कराते रहें और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही उनसे सेवाएं ली जाएं।

-एसके उपाध्याय, डिप्टी सीईओ, जेसीटीएसएल जबलपुर

Created On :   29 April 2025 10:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story