Breaking News: आज की बड़ी खबरें 4 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 4 April 2025 2:14 PM IST
Chhindwara News: पाइप लाइन फटने से घायल मजदूर और दीवार गिरने से जख्मी वृद्धा की मौत
बिछुआ थाना क्षेत्र के मोहपानी डंगरिया में प्राइवेट कंपनी पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। यहां पाइप लाइन फूटने से एक मजदूर घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना जुन्नारदेव के ग्राम बुर्रीकला की है। यहां कोठे की दीवार गिरने से घायल वृद्धा को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना रावनवाड़ा की है।
- 4 April 2025 2:05 PM IST
Chhindwara News: गायनिक वार्ड के सामने दो पक्षों मेें मारपीट
जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में एक गर्भवती महिला के गर्भ में शिशु की मृत्यु के बाद उसके मायके और ससुराल पक्ष में विवाद हो गया। महिला के पति व उसके परिजनों ने वार्ड के सामने जमकर हंगामा मचाया और महिलाओं के साथ भी मारपीट की। पीडि़त पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचा है।
- 4 April 2025 1:55 PM IST
Chhindwara News: मटकुली में कार से टकराए बाइक सवार, एक मृत
पिपरिया-पचमढ़ी मार्ग स्थित मटकुली में सांई ढाबा के सामने गुरुवार अपरान्ह चार बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई। बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
- 4 April 2025 1:45 PM IST
Chhindwara News: होमगार्ड कमांडेंट की शिकायत, आरईएस के ठेकेदार ने निर्माण में हस्तक्षेप करने और बिजली काटने के लगाए आरोप
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पर आरईएस के ठेकेदार ने होमगार्ड कार्यालय परिसर में हो रहे निर्माण में कमांडेंट द्वारा कार्य में हस्तक्षेप करने और बिजली काटकर काम में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य गंभीर आरोपों के साथ शिकायत की है। ठेकेदार हर्ष बटाविया ने शिकायत डीजीपी होमगार्ड भोपाल और डिविजनल कमांडेंट जबलपुर को प्रेषित की है।
- 4 April 2025 1:35 PM IST
Chhindwara News: छह साल बाद आज होगी जियोस बैठक, पेयजल, गेहूं उपार्जन, जलजीवन मिशन की समीक्षा करेंगे प्रभारी मंत्री
छह सालों के लंबे अंतराल के बाद 4 अप्रैल को जिला योजना समिति की बैठक होगी। प्रशासन द्वारा तय किए गए एजेंडे के मुताबिक प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आज नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, गेहूं उपार्जन, जलजीवन मिशन सहित अन्य विषय पर चर्चा करेंगे। बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में 11 बजे से आयोजित की गई है।
- 4 April 2025 1:25 PM IST
Chhindwara News: छिंदवाड़ा की दो बेटियों को मिलेगा विक्रम अवार्ड
मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ष खेल क्षेम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व खेल हस्तियों को विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र व लाइफ टाइम अचीवमेंट के साथ ही प्रभाष जोशी पुरस्कार से सम्मानित करती है। विक्रम पुरस्कार 2023 की सूची का ऐलान खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा गुरूवार को किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की दो बेटियों को एक साथ पहली बार नामांकित किया गया है।
- 4 April 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 04-अप्रैल-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.68 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 3 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च, 2025 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.01 प्रतिशत कम थीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 4 April 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 04-अप्रैल-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.34 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 3 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च, 2025 को औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.01 प्रतिशत कम थीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 4 April 2025 1:00 PM IST
बैंकॉक में पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस
बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हुई है।
- 4 April 2025 12:55 PM IST
हिंदू पक्ष की अर्जी पर HC में फैसला आज
हावड़ा में रामनवमी यात्रा रूट पर हिंदू पक्ष की अर्जी पर हाईकोर्ट में आज फैसला होगा।
Created On :   4 April 2025 8:00 AM IST