Breaking News: आज की बड़ी खबरें 4 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 4 April 2025 3:40 PM IST
अशांति फैलाने वाले लोगों को देते हैं दंड- संभल डीएम
संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि यहां निरंतर शांति बनी हुई है। हम उन लोगों को दंडित करते हैं जो अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। शांति समिति की बैठकों और व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से सभी की ओर से सहयोग मिलता है।
- 4 April 2025 3:29 PM IST
सीएम धामी ने चैत्र अष्टमी मेला में लिया हिस्सा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेला-2025 में भाग लिया।
- 4 April 2025 3:24 PM IST
तबादले उपराज्यपाल द्वारा किए जाएंगे- बोले सुनील शर्मा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि, नेशनल कॉन्फ्रेंस अपनी बैठक करे, हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आप तबादलों की बात करते हैं तो उपराज्यपाल के अपने अधिकार हैं। जब 2019 में पुनर्गठन अधिनियम बनाया गया था, उस समय यह परिभाषित किया गया था कि सरकार और उपराज्यपाल के क्या अधिकार हैं। कानून-व्यवस्था के तहत सभी आदेश और तबादले उपराज्यपाल द्वारा किए जाएंगे। उमर अब्दुल्ला और उनके विधायक इसलिए परेशानी में हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पूरे जम्मू-कश्मीर की मालिक है।
- 4 April 2025 3:18 PM IST
Satna News: सडक़ सुरक्षा की समीक्षा में आए एक भी सुझाव पर अमल नहीं
जिला मुख्यालय में सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 28 दिन पहले आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की समीक्षा के दौरान आए सुझावों पर अमल संभव नहीं हो पाया है। यूं तो समीक्षा के दौरान समस्याओं और सुझावों की लंबी फेहरिस्त थी मगर अहम सुझाव भी फिलहाल दरकिनार हैं।
- 4 April 2025 3:13 PM IST
संदीप शर्मा के हाथों में होगी आरआर की सफलता की कुंजी (प्रीव्यू)
आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से मुल्लांपुर में होगी। जहां दो मैचों में दो जीत के साथ पीबीकेएस की टीम अंक तालिका के शीर्ष पर है, वहीं आरआर तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से में संघर्ष कर रही है।
- 4 April 2025 3:05 PM IST
Satna News: मवेशी चुराकर यूपी में बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
सिंहपुर पुलिस ने एक माह पहले रैगांव क्षेत्र से भैंस और बकरियों की चोरी करने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि एक अब भी फरार चल रहा है।
- 4 April 2025 2:55 PM IST
Satna News: भैंस चोरी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
उचेहरा पुलिस ने एक सप्ताह पहले गुढ़वा गांव से आधा दर्जन भैंसों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 55 हजार नकदी, 6 पेटी शराब और 6 लाख का पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
- 4 April 2025 2:45 PM IST
Satna News: मैहर में शराबबंदी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई
राज्य शासन के आदेश पर लाइसेंसी शराब दुकानों को मैहर नगर से बाहर किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर पैकारी शुरू हो गई है, जिसको रोकने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय युवा और ग्रामीण जन सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को बिना नंबर के बोलेरो वाहन में सोनवारी से डेल्हा की तरफ अंग्रेजी शराब ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर सोनवारी के पास ही वाहन को रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
- 4 April 2025 2:35 PM IST
Satna News: सूने घर का ताला टूटा, नकदी-गहने समेत अनाज भी पार
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत भैसाखाना गली नंबर-3 में रहने वाली रामसखी पति स्वर्गीय रामस्वरूप दुबे के सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने आलमारी में रखे 10 हजार रुपए, सोने की अंगूठी, 3 मनचली, चांदी की पायल, अनाज और बर्तन चोरी कर लिए। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था, महिला बीते 26 मार्च को ही कोठी में रहने वाली बेटी के पास चली गई थी।
- 4 April 2025 2:25 PM IST
Satna News: पंचायत भवन का ताला तोडक़र टीवी ले उड़े चोर
ग्राम पंचायत सिंहपुर के कार्यालय का बुधवार की रात को ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी समेत जरूरी दस्तावेज पार कर दिए।
Created On :   4 April 2025 8:00 AM IST