Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 31 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
31 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 31 Jan 2025 3:19 PM IST

    Shahdol News: नाबालिग के नाम स्वीकृत किया पीएम आवास, हुई शिकायत

    जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनघुटा में 14 वर्षीय नाबालिग के नाम पर फर्जी तरीके से पीएम जनमन आवास योजना स्वीकृत कराने एवं गांव से बाहर रहे छात्रों के नाम पर मनरेगा की मजदूरी आहरित करने के आरोप लगाए गए हैं।

  • 31 Jan 2025 3:17 PM IST

    विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल्स में पहुंचा भारत

    अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड पर 9 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के खिताबी जंग में अपनी जगह पक्की कर ली है।

  • 31 Jan 2025 3:12 PM IST

    Shahdol News: चालू बिजली लाइन से तार चोरी के 10 आरोपी गिरफ्तार

    चालू बिजली लाईन (तार) चोरी करने वाले संगठित गिरोह के 6 माह से फरार चल रहे अंतिम आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ राजा कबाड़ी 49 वर्ष पिता स्वर्गीय जुल्फकार निवासी बस स्टैंड के पास अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर को 29 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

  • 31 Jan 2025 3:07 PM IST

    सोनिया गांधी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी

    संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि वो Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं।

  • 31 Jan 2025 3:02 PM IST

    Shahdol News: रेत अनलोड कर भाग रहे वाहन को पकड़ा, कोयला भी किया जब्त

    वन विभाग ने तीन अलग-अलग स्थानों पर रेत, कोयला पत्थर व लकड़ी का अवैध परिवहन पर कार्रवाई की है। बीती रात्रि गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र शहडोल के बीट कठौतिया के कक्ष क्रमांक पीएफ 780 में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 5469 को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक हाईड्रोलिक जैक उठाकर रेत गिराते हुए वाहन लेकर भागने लगा। पीछा कर वाहन को रोका गया।

  • 31 Jan 2025 2:59 PM IST

    महाकुंभ 2025: अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की बताई जिम्मेदारी

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि लोग आशंका में हैं कि उनके परिवारजन कहां हैं? सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन लोगों की सूचि जारी करें। सड़कों पर अभी भी उलझे-फंसे लोग हैं। मैं अभी लोकसभा के सेंट्रल हॉल में गया और वहां महाकुंभ का विज्ञापन चल रहा था। अगर लोकसभा में महाकुंभ का विज्ञापन चल रहा है तो वहां जिम्मेदारी भारत सरकार की भी बनती है कि लोग सुरक्षित हों। यह महाकुंभ क्या कारोबार के लिए लगाया गया है?

  • 31 Jan 2025 2:52 PM IST

    पंजाब में भीषण सड़क हादसा

    पंजाब के फिरोजपुर में धुंध में कैंटर-पिकअप की टक्कर हुई है। इस हादसे में 9 की मौत और 11 लोग जख्मी हो गए। 

  • 31 Jan 2025 2:51 PM IST

    भारतीय रेलवे में विद्युतीकरण के 100 साल पर भोपाल मंडल में उत्सव

    भारतीय रेलवे में विद्युतीकरण के सौ साल पूरे होने के मौके पर भोपाल रेल मंडल में आम जनता को रेलवे की उपलब्धियों से परिचित कराने और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण की शुरुआत 3 फरवरी 1925 को हुई थी, जब ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे (जीआईपीआर) हार्बर लाइन पर बॉम्बे विक्टोरिया टर्मिनस और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (1500 वी डीसी) चली। इसके बाद 25 केवी एसी प्रणाली ने रेलवे विद्युतीकरण को एक नया आयाम दिया, और 15 दिसंबर 1959 को राज खारस्वान-डोंगोआपोसी खंड पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई गई।

  • 31 Jan 2025 2:33 PM IST

    Shahdol News: मिलीभगत से चल रहा अवैध होर्डिंग का खेल, एक में भी कार्रवाई नहीं

    संभाग मुख्यालय में एक सैकड़ा से ज्यादा स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स तने हैं। नियमों को ताक पर रखकर तने होर्डिंग के मामले में नगर पालिका की कार्रवाई 7 माह में नोटिस तक सीमित है। शहर में ज्यादातर होर्डिंग ऐसे हैं जो नगर पालिका में सूचीबद्ध भी नहीं है। खुलेआम अवैध होर्डिंग के खेल पर नागरिक यह भी सवाल उठा रहे हैं कि अवैध होर्डिंग की काली कमाई आखिर कौन-कौन खा रहा है।

  • 31 Jan 2025 2:26 PM IST

    Shahdol News: अनाज परिवहन में की जा रही मंडी शुल्क की चोरी

    अनाज के परिवहन में बड़े पैमाने पर मंडी शुल्क की चोरी की जा रही है। मंडी बोर्ड आंचलिक कार्यालय रीवा के उप संचालक डॉ. आनंद मोहन शर्मा द्वारा गठित शहडोल संभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल द्वारा मंडी शुल्क चोरी के प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। 5 दिनों में 5 वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 271686 रुपए का दांडिक मंडी शुल्क वसूल किया गया।

Created On :   31 Jan 2025 8:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story