Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
29 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 29 Jan 2025 5:59 PM IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक पहुंचे। विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह भारत में गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है।

  • 29 Jan 2025 5:47 PM IST

    निज्जर हत्याकांड में नहीं साबित हुआ किसी विदेशी राज्य का हाथ

    खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में किसी विदेश राज्य का हाथ है। लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में किसी विदेशी राज्य से कोई निश्चित संबंध साबित नहीं हो सका।

  • 29 Jan 2025 5:40 PM IST

    दक्षिण सूडान में प्लेन हादसा

    दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य में बुधवार 29 जनवरी को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 21 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। इस दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के रेडियो मिराया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेन दक्षिणी सूडान की एक ऑयलफील्ड से उड़ान भर रहा था।

  • 29 Jan 2025 5:32 PM IST

    स्मिथ ने रचा इतिहास

    श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का 35वां शतक था। इसी के साथ वह दुनिया के सातवे और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

  • 29 Jan 2025 5:21 PM IST

    महाकुंभ भगदड़ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान

    महाकुंभ भगदड़ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "भगदड़ के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतकों के प्रति मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं और जितने भी घायल हैं उनके भी जल्द स्वस्थ होने की कमना करता हूं। ये घटना दुखद है। किस कारण से इतनी बड़ी घटना घटी उस पर पीएम मोदी लगातार निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भी लगातार संपर्क में हैं। भविष्य में ये घटना न घटे इस बात को हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है और ये घटना कैसे घटी इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।"

  • 29 Jan 2025 5:13 PM IST

    तिलक को मिला शानदार बल्लेबाजी का ईनाम

    तिलक वर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने का ईनाम मिला है। आईसीसी की टी-20 बैटिंग रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

  • 29 Jan 2025 5:05 PM IST

    बोमन ईरानी स्टारर 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर आउट, पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है फिल्म

    अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर बुधवार को आउट हुआ। इसमें पिता-पुत्र के बीच भावनात्मक उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। 'द मेहता बॉयज' का ट्रेलर पिता-पुत्र के जटिल रिश्ते के भावनात्मक उतार-चढ़ाव की झलक दिखाता है।

  • 29 Jan 2025 5:03 PM IST

    सऊदी अरब के हादसे में 9 भारतीयों ने गंवाई जान

    सऊदी अरब के हादसे में 9 भारतीयों ने अपनी जान गंवा दी है। एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया। 

  • 29 Jan 2025 4:54 PM IST

    स्मिथ ने पार किया 10000 टेस्ट रनों का आंकड़ा

    ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच गॉल के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 10000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ते हुए सचिन और रिकी पोंटिंग के खास कल्ब में शामिल हो गए हैं। 

  • 29 Jan 2025 4:30 PM IST

    आईसीसी की रैंकिंग में वरुण को हुआ बड़ा फायदा

    आईसीसी की वनडे बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को काफी फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार बॉलिंग के बदौलत उन्होंने 25 पायदानों की लबी छलांग लगाई है। वह पहले 30 स्थान पर थे लेकिन ताजा रैंकिंग में अब वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Created On :   29 Jan 2025 8:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story