Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
29 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 29 Jan 2025 7:38 PM IST

    जेडीयू सांसद ने की पत्रकारों की पिटाई

    भागलपुर में बुधवार को संभावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी की खबर कवरेज करने गए पत्रकारों पर जेडीयू सांसद का कहर देखने को मिला। सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही सांसद ने पत्रकारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। 

  • 29 Jan 2025 7:17 PM IST

    महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत

    महाकुंभ में बुधवार रात में हुई भगदड़ में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आया है। प्रशासन के मुताबिक, हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 25 लोगों की शिनाख्त की गई है। 

  • 29 Jan 2025 6:23 PM IST

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन के साथ बेहतर विश्व निर्माण की आशा जताई

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने वीडियो के माध्यम से चीन सरकार और चीनी लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान में प्रवासी चीनी लोगों को चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं भेजी और कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ एक बेहतर दुनिया के निर्माण की आशा करता है।

  • 29 Jan 2025 6:11 PM IST

    Satna News: मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर प्रयागराज पहुंचने के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब इस कदर उमड़ा कि पश्चिम मध्य रेल (डब्ल्यूसीआर) प्रशासन को सतना-कटनी और जबलपुर जंक्शन से एक ही दिन में 7 महाकुंभ मेला स्पेशल गाडिय़ां चलानी पड़ गईं। इन अन-शेडयूल यात्री गाडिय़ों के अलावा 24 घंटे के दौरान सतना से प्रयागराज के लिए डाउन ट्रैक पर तकरीबन 50 ट्रेन पहले से थीं।

  • 29 Jan 2025 6:10 PM IST

    Satna News: नाली निर्माण के विवाद में सरपंच पति ने चलाई गोली

    नागौद थाना क्षेत्र के पिथौराबाद गांव में नाली निर्माण के विवाद पर सरपंच पति और उसके साथियों ने जमकर गाली-गलौज कर कट्टे से फायरिंग कर दहशत फैला दी, जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पिथौराबाद में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था।

  • 29 Jan 2025 6:09 PM IST

    Satna News: जिला बदर का आरोपी बंदी, भेजा गया जेल

    सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर घर में छिपे आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

  • 29 Jan 2025 6:09 PM IST

    Satna News: मौनी अमावस्या से एक दिन पहले चित्रकूट पहुंचे 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

    प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का असर सतना-मैहर के तीर्थ स्थलों में भी नजर आ रहा है। संगम स्नान से पहले अथवा बाद में लाखों भक्त चित्रकूट और मैहर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी दोनों स्थानों पर आस्था का सैलाब हिलोरे मारता नजर आया। एक जानकारी के मुताबिक भगवान राम की तपस्थली चित्रकूट में लगभग 3 लाख श्रद्धालु आए।

  • 29 Jan 2025 6:08 PM IST

    Satna News: बोलेरो से आए नकाबपोशों ने शटर तोडक़र ज्वेलरी शॉप में किया चोरी का प्रयास

    शहर में इन दिनों एक गिरोह सक्रिय है जो चार पहिया वाहन से घूमकर सराफा दुकानों को निशाना बनाता है। बीते 5 दिवस के अंदर 2 थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने एक शॉप का ताला तोडक़र लाखों के आभूषण पार कर दिए, तो दूसरी दुकान का शटर काटकर घुसने की कोशिश की। इन वारदातों से सराफा व्यापारियों में दहशत फैल गई है तो पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग भी सवालों के घेरे में आ गई है।

  • 29 Jan 2025 6:07 PM IST

    Satna News: अलग-अलग जगह 2 युवकों ने की खुदकुशी

    अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। केस-1 सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद में शहंशाह आलम पुत्र मोहम्मद रहीस 25 वर्ष, ने सोमवार की देर रात को कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजन आवाज लगाने लगे। कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह अंदर झांककर देखा गया तो युवक की लाश फंदे पर लटकती नजर आई।

  • 29 Jan 2025 6:07 PM IST

    Chhindwara News: राजस्व अमले ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर पकड़े, कोटवार को धक्का देकर ट्रैक्टर ले गए माफिया

    क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जोरों पर जारी है। रेत माफिया की दबंगई का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को माफिया के लोग छुड़ा ले गए। राजस्व अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

Created On :   29 Jan 2025 8:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story