राजनीति: बंगाल संभालने में ममता बनर्जी पूरी तरह विफल दिलीप घोष

कोलकाता, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने शनिवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और ममता बनर्जी के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उनके इस बयान का बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी समर्थन किया है।
दिलीप घोष ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बहुत लोग यह बात बोल रहे हैं कि अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। ममता बनर्जी की सरकार राज्य को संभालने में पूरी तरह विफल रही है। जब तक राष्ट्रपति शासन नहीं लगेगा, तब तक न लोगों की जान सुरक्षित रहेगी और न ही बंगाल में किसी तरह का सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
घोष ने कहा कि वह गुंडों और हथियारों के बल पर चुनाव जीतने की तैयारी कर रही हैं, जो कि बंगाल के लिए अत्यंत घातक है। ममता सरकार कोई ठोस काम नहीं कर रही है और जब भी कोई गंभीर मामला सामने आता है, वह उसका दोष किसी और पर थोप देती हैं।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अब तक की सबसे निकम्मी मुख्यमंत्री साबित हुई हैं और उनके शासनकाल में बंगाल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जब राज्य में दंगे और हिंसा होती है तो पुलिस नदारद रहती है। दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती और बाहर आकर झूठे बयान देती है।
घोष ने यह भी कहा कि आज जब भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, तो ममता सरकार उनके काम में भी अड़चन डाल रही है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार बीएसएफ की तैनाती बढ़ाए ताकि सीमावर्ती इलाकों में शांति और सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि जब अन्य राज्यों में राष्ट्रपति शासन लग सकता है, तो बंगाल में क्यों नहीं? अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार सख्त कदम उठाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2025 9:11 AM IST