Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 28 Jan 2025 9:41 PM IST
भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए मेहनत कर रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। जब भारत में ओलंपिक आयोजित होगा है, तो वो भारत के खेल को एक नए आसमान पर लेकर जाएगा।"
- 28 Jan 2025 9:28 PM IST
रांची में फिटजी के दोनों सेंटरों पर लटके ताले, छात्रों से फीस के एवज में वसूले थे करोड़ों रुपए
आईआईटी जेईई सहित इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट ‘फिटजी’ के रांची स्थित दोनों सेंटरों पर ताला लग जाने से एक हजार से भी ज्यादा छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं। इन दोनों सेंटरों पर एडमिशन और कोचिंग फीस के एवज में छात्रों से करोड़ों रुपए वसूले गए हैं।
- 28 Jan 2025 9:07 PM IST
देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ हुआ
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मौजूद रहें।
- 28 Jan 2025 8:56 PM IST
महाकुंभ 'रामायण' के 'राम' को भी अदाणी समूह और इस्कॉन का महाप्रसाद पसंद
सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ प्रयागराज शहर में किया जा रहा है। मां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। अदाणी समूह ने महाकुंभ में सभी आगंतुकों को निःशुल्क महाप्रसाद उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
- 28 Jan 2025 8:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
- 28 Jan 2025 8:26 PM IST
जीबी सिंड्रोम वायरस पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने की चर्चा
महाराष्ट्र में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में जीबी सिंड्रोम को लेकर काफी गंभीरता से चर्चा हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए राज्य में जीबी सिंड्रोम की स्थिति को लेकर बताया।
- 28 Jan 2025 7:55 PM IST
पटपड़गंज सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की रैली
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के पश्चिम विनोद नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग-BJP-RSS के लोग हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है-हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। हमें मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए। RSS-BJP जो एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाते हैं और बीच में अरविंद केजरीवाल जी जिनके मन में जो भी आता है वह वो कह देते हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली को बदल देंगे लेकिन जब गरीबों को उनकी जरूरत पड़ी तो वह कहीं नहीं दिखें।"
- 28 Jan 2025 7:47 PM IST
ट्रंप के एक आदेश से हिल गया पाकिस्तान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को अस्थायी रूप से रद्द करने का ऐलान किया है। इस फैसले की वजह से अमेरिका फंडिंग से चल रही कई विकास परियोजनाएं रुक जाएंगी।
- 28 Jan 2025 7:30 PM IST
Jabalpur News: कठौंदा के थोक पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलकर हुईं खाक
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी के समीप कठौंदा के थोक पटाखा बाजार स्थित दुकानों में रविवार की शाम करीब 4.50 बजे भीषण आग लग गई। पूरा क्षेत्र धमाकों से गूँज उठा। देखते ही देखते दुकानों से धुआँ और आग की लपटें उठने लगीं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग से चार पटाखा दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं और आग की लपटें एक अस्थाई टीन शेड तक पहुँच गई थीं, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचा लिया।
- 28 Jan 2025 7:29 PM IST
Jabalpur News: महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ बढ़ी, मौनी अमावस्या से पहले ही हर दिन पाँच हजार से अधिक यात्री बढ़े
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की रोजाना भीड़ बढ़ रही है। यहाँ तक कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर अब हर दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। एक आँकड़े के अनुसार जबलपुर, कटनी, बीना, दमोह की ओर से 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।
Created On :   28 Jan 2025 8:02 AM IST