Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 2:48 PM IST
महाकुंभ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी प्रतिमा
महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा की तिथि से होने जा रहा है। इसे लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर में निर्माण कार्य, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। इसी क्रम में वन विभाग यमुना बैंक रोड पर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य करा रहा है। पार्क में प्रयागराज की महान विभूति महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
- 19 Dec 2024 2:44 PM IST
यूक्रेन युद्ध में कम से कम 100 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत- दक्षिण कोरिया
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए रूस भेजे गए कम से कम 100 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हो गई। वहीं घायल सैनिकों की संख्या लगभग 1,000 तक पहुंचने का अनुमान है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को सांसदों को यह जानकारी दी है। योनहाप के मुताबिक सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी के प्रतिनिधि ली सेओंग-क्वेन ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने संसदीय खुफिया समिति के साथ बंद कमरे में ब्रीफिंग के दौरान यह आकलन साझा किया।
- 19 Dec 2024 2:43 PM IST
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का कट सकता है बिजली कनेक्शन
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली भी काट दी गई है। गुरुवार की सुबह एक बार फिर से बिजली विभाग की टीम सुरक्षा बल के साथ सांसद के आवास में पहुंची। पिछले एक साल के दौरान रीडिंग शून्य मिली है। इसके साथ ही 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 16.5 किलोवाट बिजली चलाने की जानकारी मिली है।
- 19 Dec 2024 2:38 PM IST
मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में पहले राष्ट्रगान हो- भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों सहित अन्य स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से होने की मांग करते हुए कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में भी देवी-देवता की आराधना से पहले राष्ट्रगान हो।
- 19 Dec 2024 2:32 PM IST
Panna News: आदिवासी दलित क्रांति सेना बुंदेलखण्ड द्वारा सौंपा गया राज्यपाल के नाम, वन अधिकार कानून को लेकर दिया गया ज्ञापन
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शाहनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत 22 पंचायत को आदिवासी दलित क्रांति सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर सचिवों के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रमुख आदिवासी तीन पंचायतों में हरदुआ ममोरी, झिलमिला, गजंदा में शाहनगर रेंजर का पुतला दहन हुआ। जानकारी हो कि वन अधिकार कानून को लेकर के 18 सितंबर को पोसी गांव में आम सभा उपरांत वाहन रैली निकाल कर शाहनगर में वन विभाग कार्यालय का घेराव किया गया। रेंजर श्री शिवहरे से कहा गया कि वन अधिकार कानून को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाए नहीं तो आंदोलन किए जाएंगे फिर भी इसके उपरांत ०7 नवंबर को पगरी ग्राम में जाकर के जेसीबी मशीन से फसल को रौंद दिया गया। आदिवासी किसानों ने सैकड़ो की संख्या में 19 नवंबर को शाहनगर में पन्ना-कटनी रोड पर चक्काजाम किया गया। आदिवासी किसानों की मांग थी की जो फसल का नुकसान कराया गया है उसका मुआवजा दिया जाए तहसीलदार के 15 दिवस में जांच करने के आश्वासन के पश्चात चक्काजाम हटाया गया।
- 19 Dec 2024 2:21 PM IST
बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में बनेगा खेल मैदान, सीएम नीतीश ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 5,671 ग्राम पंचायतों में 6,659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत राज्य के सभी 38 जिलों के 5,671 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 6,859 खेल मैदानों के निर्माण की स्वीकृति पहले ही दी गयी थी। इसके निर्माण में 63,827.35 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इन खेल मैदानों के निर्माण कार्य में अनुमानित 41 लाख मानव दिवस का सृजन होगा।
- 19 Dec 2024 2:15 PM IST
छत पर बागवानी करने के लिए सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार
इन दिनों देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, जिसके कारण खेती करने योग्य जमीन भी कम हो गई है। यही वजह है कि लोगों को अब ताजी सब्जियों का स्वाद नहीं मिल पाता, इस कारण से लोग अपने घरों में बागवानी करने लगे हैं ताकि उन्हें आसानी से ताजे फल-फूल और सब्जियां मिल सकें। अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है और आप बिहार की राजधानी पटना, गया भागलपुर और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं तो आपके लिए बिहार सरकार ने एक खास तरह की योजना चलाई है। इसका नाम छत पर बागवानी योजना है। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा छत पर जैविक फल और सब्जी उगाने के लिए लोगों को सब्सिडी दी जाएगी।
- 19 Dec 2024 2:02 PM IST
अमेरिकी फेड के फैसले का असर, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 के नीचे लुढ़का
अमेरिकी फेड के फैसला का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिला है। गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे गिरकर 85.12 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर आ गया। बुधवार को हुई अमेरिकी फेड की बैठक में अधिकतम रोजगार और मूल्य स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया गया, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने 2025 के लिए अपेक्षित दरों में कटौती की संख्या को आधा कर दिया।
- 19 Dec 2024 1:58 PM IST
Satna News: सूने घर से 2 लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के गहने किए पार
चित्रकूट थाना अंतर्गत जानकीकुंड-सिरसावन में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय रामजियावन गुप्ता, बीते 15 दिसंबर को परिवार के साथ बाहर चले गए थे। तब देर रात अज्ञात बदमाशों ने मेन गेट समेत अंदर के कमरों के ताले तोड़ दिए और घर में घुसकर पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। चोरों ने अलमारी में रखी 2 लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण भी पार कर दिए, जिनकी कीमत लाखों में थी।
- 19 Dec 2024 1:53 PM IST
सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल जी- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं। राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में बदलना, सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करना, देश के अंदर अंत्योदय की योजना, हर गरीब-वंचित को अधिकार मिले, अंत्योदय कार्ड-राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई हो, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति या पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के साथ ही स्वर्णिम चतुर्भुज, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर व हाईवे अटल जी की देन है।
Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST