Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
19 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 19 Dec 2024 1:50 PM IST

    Satna News: फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से युवक की हालत बिगड़ी

    कोलगवां थाना क्षेत्र के मोहन्ना निवासी युवक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रंजीत पुत्र पंचमलाल चौधरी 26 वर्ष, ने 6 महीने पहले प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से एक लाख का लोन लिया था, जिसकी किस्त समय पर दे रहा था, लेकिन बीते माह कुछ कारणों से किस्त नहीं भर पाया और चेक बाउंस हो गया।

  • 19 Dec 2024 1:46 PM IST

    भारत का फार्मा सेक्टर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री, 2023-24 में 50 बिलियन डॉलर हुआ बाजार मूल्य

    केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत की फार्मा इंडस्ट्री मात्रा के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री मानी जाती है और वित्त वर्ष 2023-24 में फार्मास्युटिकल मार्केट का मूल्य 50 बिलियन डॉलर हो गया है।

  • 19 Dec 2024 1:44 PM IST

    Satna News: बहू को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार

    बहू को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में नादन-देहात पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई केएन बंजारे ने बताया कि 14 जून 2024 को मोनी उर्फ मोहिनी सिंगरौल निवासी मड़ई, ने घर में ही आत्महत्या कर ली थी। जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई और मायके पक्ष समेत ससुराल वालों के भी बयान दर्ज किए गए, जिसमें ससुर रामसिया पुत्र रघुनाथ सिंगरौल 48 वर्ष, की तरफ से प्रताड़ित करने की बात सामने आई, जिस पर आईपीसी की धारा 306 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया।

  • 19 Dec 2024 1:41 PM IST

    सीरिया संकट पर मिलकर काम करेंगे तुर्की, लेबनान, एर्दोगन और मिकाती का ऐलान

    एर्दोआन ने बुधवार को लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सीरिया में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। सीरिया के दो प्रमुख पड़ोसियों के रूप में, हम इस बात पर सहमत हैं कि हमें मिलकर काम करना चाहिए।"

  • 19 Dec 2024 1:38 PM IST

    Satna News: सडक़ पर खड़े ट्रेलर से भिड़ा ट्रक, ड्राइवर की मौत

    अमरपाटन थाना अंतर्गत सरबका के पास तेज रफ्तार ट्रक सडक़ पर खड़े ट्रेलर से टकरा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर क्रमांक एमपी 17 एचएच 4576 का चालक मंगलवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सरबका के पास किसी वजह से रुक गया, तभी लगभग साढ़े 12 बजे मैहर की तरफ से परचून का सामान लेकर रीवा की ओर जा रहा जीजे 12 बीवाई 7796 तेज रफ्तार में ट्रेलर के पीछे भिड़ गया।

  • 19 Dec 2024 1:36 PM IST

    Panna News: 103 एकड़ जमीन की खरीदी-फरोख्त में हुआ बडा घोटला, जमीन को बेचने के लिए सुनियोजित षडयंत्र की आशंका

    जिले में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। इस काले कारोबार में अधिकारियों से लेकर रसूकदार बाहरी लोगों के हांथ होने की बात होती रही है लेकिन पहली बार जमीनों के इस घोटाले का पर्दाफास हुआ है। बताया जाता है कि इस तरह का घोटाला अक्सर होता रहता है लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं होती लेकिन इस बार बडे स्तर पर हो रही जमीन की खरीद-फरोख्त की भनक जब मूल मालिक को मिली तो वह रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंच गए और फिर एक ही जमीन के दो मालिकों को देख रजिस्ट्रार ने तुरंत ही सभी रजिस्ट्री पर रोक लगाकर होल्ड कर दिया और अब पूरे मामले की विधिवत जांच की जा रही है। गौरतलब है कि विगत दिनों जिला पंजीयक कार्यालय में रीवा निवासी दो भाई शिवम अग्रवाल और शिवा अग्रवाल ने जिले के इटवांखास गांव के 9 लोगों की जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे। इटवांखास के खसरा क्रमांक 591 के 9 व्यक्तियोंं द्वारा यहां दोनों भाईयों के साथ रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी की।

  • 19 Dec 2024 1:31 PM IST

    Panna News: सांभर के मांस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

    बीते दिवस वन परिक्षेत्र पवई के बीट शिकारपुरा में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप के अंतर्गत गश्ती करते हुए टेढियामील के पास जंगल में प्लास्टिक की बोरी मे सांभर के मांस के साथ जप्त किया गया। वन मंडल अधिकारी दक्षिण अनुपम शर्मा के निर्देशन मेंं कार्यवाही करते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पवई जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, परिक्षेत्र सहायक रामप्रताप पटेल, बृजकिशोर खरे, पुष्पेंद्र सिंह, वनरक्षक विनय सिंह, दिनेश राठौर व राकेश बढौलिया शामिल रहे।

  • 19 Dec 2024 1:21 PM IST

    यूपी विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामे के बीच पास हुआ अनुपूरक बजट

    उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की कार्यवाही गुरुवार को शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. अंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 19 Dec 2024 1:19 PM IST

    संघ परिवार जोड़ने वाला तोड़ने वाला नहीं एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार को नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। भाजपा के भी कई कद्दावर यहां पहुंचे थे। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने संघ की भूमिका को सराहा।

  • 19 Dec 2024 1:15 PM IST

    Satna News: पड़ोसन की हत्या कर जबलुपर से भागी महिला सतना स्टेशन में पकड़ाई

    पति से अफेयर के संदेह पर चाकू मारकर महिला की हत्या और उसकी सहेली को बुरी तरह जख्मी कर महानगरी एक्सप्रेस से भाग रही आरोपिया को जीआरपी ने सतना स्टेशन पर पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेने के लिए जबलपुर की टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर के माढोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी में रहने वाली शिखा नामक महिला ने पति से अफेयर के शक में बुधवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाली महिला के घर जाकर चाकू से हमला कर दिया।

Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story