राजनीति: ईडी-सीबीआई को आगे कर राहुल गांधी को डराना चाहता है केंद्र अजय कुमार लल्लू

ईडी-सीबीआई को आगे कर राहुल गांधी को डराना चाहता है केंद्र  अजय कुमार लल्लू
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने बदले की राजनीति करार दिया है।

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने बदले की राजनीति करार दिया है।

शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारा गुजरात में अधिवेशन हुआ। राहुल गांधी अधिवेशन में शामिल हुए। इसी बात से भाजपा को गुजरात से अपनी जमीन खिसकते हुए दिखाई देने लगी है। इसीलिए, बदले की भावना से राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी को आगे कर चार्जशीट दायर की गई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर प्रहार करना चाहते हैं। राहुल गांधी जब से गुजरात जाने लगे हैं उन्हें भय होने लगा है कि उनकी सरकार की विदाई अब गुजरात से तय है। इसीलिए, सीबीआई और ईडी को आगे किया जा रहा है। मैं भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी डरने वाले नहीं है। वह गुजरात से उनकी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे।

वक्फ कानून को लेकर योगी सरकार के जन जागरूकता अभियान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। इनकी सरकार में पेपर लीक के मामले हुए। इनकी सरकार में कानून व्यवस्था फेल है। प्रयागराज में दलित को मार दिया गया। कई और घटनाएं हैं, जो योगी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं। योगी सरकार केवल नई-नई चीजों को लाकर लोगों को भटकाना चाहती है।

यूपी में बेरोजगारी नंबर-1 पर है। हजारों शिक्षकों की भर्ती का मामला लटका हुआ है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यूपी में निश्चित तौर से भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि साल 2027 में यूपी से योगी आदित्यनाथ की विदाई तय है। 2027 में सरकार बदलने वाली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 April 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story