Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 19 Dec 2024 3:40 PM IST
धक्के में घायल सांसद मुकेश राजपूत से PM मोदी ने की बात
संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल हुए हैं। इनमें एक सांसद हैं प्रताप सारंगी तो वहीं दूसरे मुकेश राजपूत हैं। पीएम मोदी ने अस्पताल में भर्ती मुकेश राजपूत से बात की है। पीएम मोदी ने फोन पर उनसे पूछा कि अब उनकी तबीयत कैसी है। इस पर मुकेश राजपूत कहते हैं कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन अभी चक्कर सा आ रहा है। घबराहट हो रही है।
- 19 Dec 2024 3:35 PM IST
लव जिहाद के आरोपों से घिरे एसीपी मोहसिन खान को बड़ी राहत
लव जिहाद के आरोपों में घिरे कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मोहम्मद मोहसिन खान को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। आईआईटी कानपुर की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए जाने का आरोप लगाया था। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मोहसिन खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।
- 19 Dec 2024 3:28 PM IST
आईआईटी पटना के छात्रों को मिला जबरदस्त प्लेसमेंट
आईआईटी पटना में 2025 के लिए प्लेसमेंट सीजन शुरू हो गया है और यहां के छात्रों ने पहले फेज के दौरान शानदार पैकेज के साथ बड़ी कंपनियों में नौकरी हासिल की है। इस प्लेसमेंट सत्र में कुल 207 छात्रों को जॉब ऑफर्स मिले हैं, जिनमें 58 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स भी शामिल हैं। इस वर्ष के पहले फेज में, आईआईटी पटना के छात्रों ने कुल 207 नौकरी ऑफर्स प्राप्त किए, और औसत सालाना पैकेज 25.52 लाख रुपये तय किया गया है।
- 19 Dec 2024 3:21 PM IST
संभल सांसद बर्क के घर की काटी गई बिजली सप्लाई
उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान के यहां बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सांसद रहमान पर बिजली चोरी का आरोप है। उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है। सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है।
- 19 Dec 2024 3:14 PM IST
झारखंड हाईकोर्ट ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में टोल टैक्स वसूली पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक
झारखंड हाईकोर्ट ने गिरिडीह के शहरी इलाके में प्रवेश के लिए बड़ी और व्यावसायिक गाड़ियों से नगर निगम की ओर से की जा रही टोल टैक्स की वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच ने मोंगिया स्टील लिमिटेड की ओर से इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है।
- 19 Dec 2024 3:11 PM IST
दोनों सांसदों को आई गंभीर चोट, संसद में शालीनता जरूरी- अपराजिता सारंगी
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने गुरुवार को संसद भवन में हुई एक घटना के बाद अपने चोटिल साथियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। अपराजिता सारंगी ने बताया कि वह अस्पताल के अंदर मौजूद थीं और उन्होंने मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि दोनों सांसदों की हालत नाजुक है। प्रताप सारंगी की आंखों के ऊपर गंभीर चोट आई है, मुकेश राजपूत की हालत भी गंभीर है।
- 19 Dec 2024 3:04 PM IST
विधानसभा घेराव के दौरान नौजवान कार्यकर्ता की मौत जांच का विषय- आराधना मिश्रा मोना
यूपी कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की कार्रवाई और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की हुई मौत पर आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह असंवेदनशीलता का मामला है। एक नौजवान बच्चे की मौत पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई। बुधवार को जिस तरह से पुलिस ने बैरिकेड और बल का प्रयोग किया और कार्यकर्ताओं को रोका, उसी दौरान वह बच्चा पुलिस की कार्रवाई के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गई। जब यह घटना घटी, तो हमारे कार्यकर्ता उसे लेकर सिविल अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया। अब जब हम उस कार्यकर्ता की अंत्येष्टि के लिए पहुंचे, तो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को रोका जाना असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
- 19 Dec 2024 3:00 PM IST
Panna News: शीतलहर से फसलों के बचाव के लिए कृषकों को सलाह
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग द्वारा वर्तमान में तापमान में कमी एवं शीतलहर की संभावना के दृष्टिगत फसल बचाव के लिए कृषकों को आवश्यक सलाह जारी की गई है। बताया गया है कि शीतलहर एवं ठंड पौधों की कोशिकाओं को भौतिक रूप से नुकसान पहुंचाती है जिससे कीट आक्रमण एवं रोग बढने से फसल नुकसान होता है। फसल के अंकुरण व प्रजनन के दौरान शीतलहर से अत्यधिक भौतिक विघटन के साथ फसलों के अंकुरण, वृद्धि, पुष्पण एवं पैदावार पर असर पडता है। इससे बचाव के लिए बॉडेक्स मिश्रण या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का छिडकाव करना चाहिए। शीतलहर के बाद फॉस्फोरस एवं पोटेशियम का उपयोग भी करें जिससे पौधों की जड की वृद्धि सक्रिय होने के साथ फसल को ठंड की घात से तेजी से उभरने में मदद मिलेगी।
- 19 Dec 2024 2:57 PM IST
सपा सांसद जियाउर्रहमान गिरफ्तारी के डर से पहुंचे अदालत- भाजपा
उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के बाद बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो चली है।
- 19 Dec 2024 2:52 PM IST
महिलाओं को लेकर सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का बड़ा बयान
जहां एक ओर ईरान में महिलाओं के ऊपर कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने महिलाओं को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है। उनके इस बयान ने मुल्क में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल, बीते बुधवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने महिलाओं को 'नाजुक फूल' कहकर संबोधित किया। साथ ही उन्होंने पोस्ट में ये भी कहा कि महिलाओं को नौकरानियों की तरह नहीं रखना चाहिए।
Created On :   19 Dec 2024 8:00 AM IST