Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 18 April 2025 4:20 PM IST
सीएसके ने घायल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को मौजूदा 2025 सीजन के लिए अनुबंधित किया है। ब्रेविस ने 81 टी20 मैच खेले हैं और 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं। उन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और अब तक दो मैच खेले हैं। ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे और अब वे 2.2 करोड़ रुपये में सीएसके से जुड़ेंगे। इससे सीएसके को भी मदद मिलती है कि उनके पास आईपीएल 2025 टीम में भरने के लिए एक विदेशी स्थान अभी भी बचा हुआ है।
- 18 April 2025 4:10 PM IST
जमशेदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पर धारदार हथियारों से हमला, हालत गंभीर
जमशेदपुर शहर में 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी के सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार को मरीज बनकर पहुंचे चार-पांच लोगों ने उन पर कुदाल, कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया।
- 18 April 2025 4:01 PM IST
भारत में अगले 2-3 वर्षों में बढ़कर 700 मिलियन स्क्वायर फीट तक पहुंच सकती है ग्रीन ऑफिस इन्वेंट्री रिपोर्ट
भारत में ग्रीन ऑफिस इन्वेंट्री अगले 2-3 वर्षों में बढ़कर 700 मिलियन स्क्वायर फीट पहुंचने का अनुमान है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि आने वाले समय में ग्रीन सर्टिफाइड बिल्डिंग्स में लीज का अनुपात बढ़कर लगभग 80-85 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जो कि मौजूदा समय में 75 प्रतिशत के करीब है।
- 18 April 2025 3:50 PM IST
म्यांमार साइबर घोटाले के जाल में फंसे चार भारतीय नागरिकों की घर वापसी
भारत सरकार म्यांमार-थाईलैंड बॉर्डर के म्यावाड्डी क्षेत्र में फंसे चार भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित की है। यांगून स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।चार भारतीय नागरिक म्यांमार-थाईलैंड सीमा के म्यावड्डी क्षेत्र में साइबर घोटाले के नेटवर्क में फंस गए थे। हाल ही में उन्हें म्यांमार के अधिकारियों ने रिहा कर दिया और ह्पा-आन से यांगून लाया गया।
- 18 April 2025 3:41 PM IST
स्पर्स ने फ्रैंकफर्ट को हराकर यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
डोमिनिक सोलंके की पहली हाफ की पेनल्टी निर्णायक साबित हुई, क्योंकि टोटेनहम हॉटस्पर ने इंट्राच फ्रैंकफर्ट पर 1-0 (कुल 2-1) की जीत के साथ यूईएफए यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।लंदन में 1-1 की बराबरी से उत्साहित फ्रैंकफर्ट ने शानदार शुरुआत की। ह्यूगो एकिटिके ने शुरुआत में ही गोल करने का प्रयास किया, जबकि मारियो गोट्ज ने एक आशाजनक प्रयास किया, जो चूक गया। हालांकि, मेजबान टीम को 17वें मिनट में झटका लगा, जब गोट्ज जांघ की समस्या के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए, जिससे उन्हें जल्दी ही रणनीति बदलनी पड़ी।
- 18 April 2025 3:30 PM IST
जोधपुर हवाई अड्डे का विस्तार केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पीएम मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर को दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर हवाई अड्डे के विस्तार पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूतपूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे शहरवासियों का तीन दशक पुराना सपना पूरा हुआ है।
- 18 April 2025 3:26 PM IST
श्रीयंका पहली बार विश्व कप फाइनलिस्ट की सूची में, 50 मीटर राइफल 3पी इवेंट में 8वें स्थान पर रहीं
पेरिस ओलंपियन श्रीयंका सदांगी इस दोहरे चरण वाले दक्षिण अमेरिकी प्रवास पर पहली बार व्यक्तिगत विश्व कप फाइनल के लिए कट बनाने वाली नवीनतम भारतीय निशानेबाज बन गईं, उन्होंने चल रहे अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
- 18 April 2025 3:20 PM IST
मुस्लिम समाज विकसित भारत का सपना साकार करेगा श्याम बिहारी जायसवाल
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए देश के मुसलमानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करने वाला है।
- 18 April 2025 2:55 PM IST
Jabalpur News: कार्टन देख किया सवाल, जवाब में मिला "सुपर एक्सटेंशन"
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार को लेकर अच्छी खबर है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संदीप यादव ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक्सटेंशन के लिए जल्द से जल्द डीपीआर भेजने के निर्देश दिए हैं।
- 18 April 2025 2:45 PM IST
Chhindwara News: विवाद में पत्नी के सिर पर पटका पत्थर, हालत गंभीर
चौरई थाना क्षेत्र स्थित झिलमिली में मजदूरी करने आए पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद में पति ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। मारपीट के बाद भागते वक्त आरोपी पति ने पत्नी के गले से मंगलसूत्र छिन लिया था।
Created On :   18 April 2025 8:00 AM IST