Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 18 April 2025 6:09 PM IST
नेशनल हेराल्ड मामले में हो रही कार्रवाई पर राशिद अल्वी का बयान आया सामने
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने शुक्रवार को सवाल उठाए। राशिद अल्वी ने बातचीत के दौरान कहा कि, अगर गिरफ्तारी की मांग करनी है तो यह अकबर रोड पर क्यों, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के निवास के बाहर क्यों नहीं? भाजपा का मकसद गांधी परिवार को बदनाम करना है। इस मामले में जमानत मिल चुकी है। क्या जमानत के बाद किसी की गिरफ्तारी होती है? जब तक अदालत का अंतिम फैसला नहीं आता, यह सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा न्यायपालिका पर उठाए गए सवालों पर अल्वी ने कहा, "वह देश के उपराष्ट्रपति हैं। मेरा मानना है कि किसी भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज को केवल संसद बाहर का रास्ता दिखा सकती है। वह सरकार को कहें कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, बहुमत उनके पास है। अगर किसी जज के यहां से पैसा मिला है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।"
- 18 April 2025 6:02 PM IST
वक्फ अधिनियम पर मुस्लिमों को गुमराह कर रही कांग्रेस- गुलाम अली खटाना
राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर विपक्ष के रुख पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर लोगों को बेवजह गुमराह करने का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, "कांग्रेस और विपक्षी दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुसलमानों को वोट बैंक की तरह रखना चाहते हैं।" खटाना ने कहा, "ज्यादातर वही लोग दंगा करवा और उकसा रहे हैं, जिन्होंने वक्फ की अमानत को लूटा है। मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि वक्फ एक बेहतरीन इंस्टिट्यूशन बनेगा, इस बात का भरोसा करना चाहिए। विपक्षी पार्टियों की बातों में नहीं आना चाहिए। आज मुसलमान देश की तरक्की में योगदान करना चाहतेहैं, लेकिन विपक्ष उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहताहै।"
- 18 April 2025 5:48 PM IST
मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मिलीं एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष
मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने मुलाकात की है। उन्होंने मुलाकात के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा, "मैं कैंप में महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की है। उनके साथ क्या बीती है, उसके बारे में उन्होंने मुझे बताया है। इन महिलाओं को बहुत तकलीफ हुई है। इनके घर भी चले गए हैं। इनके साथ यौन उत्पीड़न भी हुआ है।"
- 18 April 2025 5:34 PM IST
दिल्ली सीलमपुर में नाबालिग की हत्या पर मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में न्यू सीलमपुर के जे-ब्लॉक में एक 17 वर्षीय लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। इस घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गहरी चिंता व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। मनोज तिवारी ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सीलमपुर में कुणाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है। क्षेत्र के लोगों में रोष स्वाभाविक है। मैं रात से ही जिले के तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं। अधिकांश अपराधी चिह्नित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है। अपराधी कहीं भी छिपने की कोशिश करें, जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी। लोगों में रोष स्वाभाविक है, पर क्षेत्र के लोग संयम रखें, पुलिस को कार्रवाई में बाधा न हो ऐसा प्रयास करें।"
- 18 April 2025 5:19 PM IST
आईटी प्रमुख इंफोसिस वित्त वर्ष 2026 में 15 हजार से 20 हजार फ्रेश कैंडिडेट्स को करेगा नियुक्त
आईटी प्रमुख इंफोसिस ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 6,388 कर्मचारियों को जोड़ा है, जिससे कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या अब 3,23,578 हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 3,17,240 थी। हालांकि, कंपनी की ओर से स्वीकारा गया कि चौथी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान कंपनी ने 199 कर्मचारियों को जोड़ा। यह इंफोसिस के लिए कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की लगातार तीसरी तिमाही रही। कंपनी ने इससे पहले तीसरी तिमाही में 5,591 और दूसरी तिमाही में 2,456 कर्मचारियों को जोड़ा। धीमी हायरिंग के बावजूद भी कंपनी का कहना है कि वह वित्त वर्ष 2026 में 15,000-20,000 फ्रेश स्नातकों की भर्ती करेगी। इस वर्ष की शुरुआत में इंफोसिस ने अपने मैसूर कैंपस में लगभग 400 ट्रेनी को नौकरी से निकाल दिया था, क्योंकि वे इंटरनल इवैल्यूएशन टेस्ट में तीन बार असफल रहे थे। ये ट्रेनी अक्टूबर 2024 में शामिल लगभग 800 बैच का हिस्सा थे।
- 18 April 2025 4:55 PM IST
भारत ने जॉर्डन में एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 56 सदस्यीय युवा मुक्केबाजी दल भेजा
भारत ने जॉर्डन के अम्मान में आयोजित होने वाली एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए 56 सदस्यीय युवा मुक्केबाजी दल - 30 अंडर-15 और 26 अंडर-17 मुक्केबाज - को मैदान में उतारा है। यह एशियाई मुक्केबाजी द्वारा आयोजित पहला कार्यक्रम है, जिसे एशियाई ओलंपिक परिषद और नवगठित विश्व मुक्केबाजी दोनों द्वारा समर्थन दिया गया है।
- 18 April 2025 4:45 PM IST
सस्टेनेबल खनन के लिए एसईसीएल ने टीएमसी मिनरल के साथ साइन किया 7,040 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट
देश में टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल खनन प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने शुक्रवार को टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 7,040 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट साइन किया है।
- 18 April 2025 4:40 PM IST
गड़चिरोली वनविभाग के कास्ट भंडार में लगी भीषण आग
जिले में जंगल प्रचुर मात्रा में होने की वजह से ग्रीष्मकाल के दिनों में अक्सर आग की घटनाएं घटती रहती हैं। वहीं जिला मुख्यालय से समीप मुख्य वनसंरक्षक (प्रादेशिक) कार्यालय से सटे शहर के पोटेगांव रोड पर स्थित वनविभाग के कास्ट भंडार में आग लगी जिसमें जलाऊ लकड़ी के 400 में से 40 बीट जलकर खाक हो गए।
- 18 April 2025 4:32 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर ट्रस्टों के समानांतर वक्फ बोर्ड को देखने की कोशिश की संजय निरुपम
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बोर्ड से संबंधित सुनवाई पर शुक्रवार को अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर ट्रस्टों के समानांतर वक्फ बोर्ड को देखने की कोशिश की, जो "गलत" है। निरुपम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सवाल किया कि क्या मंदिर ट्रस्टों में गैर-हिंदुओं को सदस्य बनाया जा सकता है। उनका कहना है कि मंदिर प्रबंधन समितियां और मस्जिद की इंतजामिया कमेटियां समान हैं। शिवसेना नेता ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट का यह दृष्टिकोण संविधान में दी गई धार्मिक स्वतंत्रता का गलत विश्लेषण करता है। मंदिर ट्रस्ट में गैर-हिंदुओं को शामिल करने का कोई कानून या परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कोई धार्मिक संगठन नहीं है।
- 18 April 2025 4:27 PM IST
रोशडेल के पूर्व मिडफील्डर जो थॉम्पसन का कैंसर से तीसरी बार जूझने के बाद 36 साल की उम्र में निधन
रोशडेल के पूर्व मिडफील्डर और मैनचेस्टर यूनाइटेड अकादमी के उत्पाद जो थॉम्पसन का 36 साल की उम्र में निधन हो गया, जब उन्हें अप्रैल 2024 में तीसरी बार कैंसर का पता चला। थॉम्पसन को स्टेज फोर लिम्फोमा - एक प्रकार का रक्त कैंसर - पाया गया था, जो उनके खेल करियर के दौरान दो बार बीमारी से उबरने के बाद उनके फेफड़ों में फैल गया था।
Created On :   18 April 2025 8:00 AM IST