Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 15 April 2025 3:55 PM IST
बाजवा का हाईकोर्ट जाना उनका मौलिक अधिकार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग
पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। बाजवा के हाल ही में 32 बम वाले बयान के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बाजवा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। इस घटनाक्रम को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।
- 15 April 2025 3:51 PM IST
भारत अगस्त में सफेद गेंद की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा
भारत 17 से 31 अगस्त तक मीरपुर और चटगांव में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सफेद गेंद की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा, जैसा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की।
- 15 April 2025 3:40 PM IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर जारी किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कार्यालय में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम ने सिनेमा और राजनीति की दुनिया को खूबसूरती से जोड़ा गया है, जिसमें दोनों क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। पोस्टर लॉन्च इवेंट में अभिनेता मनोज बख्शी और नरेंद्र बेदी के साथ-साथ निर्माता-निर्देशक राजेश गुप्ता भी मौजूद थे, जो फिल्म के रचनात्मक मास्टरमाइंड हैं।
- 15 April 2025 3:30 PM IST
अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह को लेकर विवाद , अलायंस एयर ने अब जारी की नई निमंत्रण पत्रिका
अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह की सांसद बलवंत वानखड़े को अलायंस एयर द्वारा भेजी निमंत्रण पत्रिका में डॉ. पंजाबराव देशमुख अमरावती एयरपोर्ट का उल्लेख किए जाने को लेकर विवाद उपजा। जिसके कारण अलायंस एयर ने नये सिरे से निमंत्रण पत्रिका जारी की। जिसमें अमरावती एयरपोर्ट के सामने डॉ. पंजाबराव देशमुख के नाम का जिक्र हटा दिया गया। अलायंस एयर के चेयरमैन अमित कुमार ने स्पष्ट किया है कि डॉ. पंजाबराव देशमुख अमरावती एयरपोर्ट का नाम गूगल सर्च से लिया गया है।
- 15 April 2025 3:20 PM IST
राजद-कांग्रेस की बैठक के बाद जदयू का तंज, 'वेटिंग लिस्ट में ही रह गए तेजस्वी'
दिल्ली में मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात के बाद बिहार में सत्ताधारी जदयू के प्रवक्ता नीरज यादव ने यहां कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को वेटिंग लिस्ट में रख दिया है।
- 15 April 2025 3:15 PM IST
बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 21 अप्रैल तक टली
बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई टल गई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है। साथ ही पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक को भी 21 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा में कथित धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी व दिव्यांग कोटे का लाभ उठाने के गंभीर आरोप लगे हैं।
- 15 April 2025 3:06 PM IST
हजारीबाग में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या
झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त अंजाम दी गई, जब मैनेजर पेट्रोल पंप के चार दिनों के कैश कलेक्शन की रकम जमा करने बैंक जा रहे थे।
- 15 April 2025 3:05 PM IST
Shahdol News: बटुरा में कोयले का अवैध खनन, खनिज निरीक्षक ने स्पॉट देखा पर 8 दिन बाद भी नहीं भरवाए गड्ढे
अमलाई थानाक्षेत्र के बटुरा गांव में कोयले का अवैध खनन करने के लिए सैकड़ों की तादाद में खोदे गए गड्ढों को खनिज निरीक्षक द्वारा जायजा लेने के 8 दिन बाद भी नहीं भरा गया। शहडोल खनिज विभाग के निरीक्षक प्रभात पट्टा यहां 6 अप्रैल को पहुंचे तो कोयले का अवैध खनन करने के लिए बड़ी संख्या में गड्ढे मिले।
- 15 April 2025 2:55 PM IST
Shahdol News: सोहागपुर एरिया अंतर्गत राजेंद्रा में बाउंड्रीवाल तोडक़र कोयला चोरी
कोयलांचल में चोरी के कोयले से धधक रहे ईंट भट्टों के बीच एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) अंतर्गत सोहागपुर एरिया के सरकारी कोयला खदानों से कोयला चोरी रोक पाने में प्रबंधन की बड़ी नाकामी सामने आई है।
- 15 April 2025 2:45 PM IST
Shahdol News: बावली विवाद पर दो दिन तक चले सीमांकन के बाद अब रिपोर्ट का इंतजार
किरण टॉकीज के समीप बावली के जमीन पर कब्जे के विवाद के बाद तहसीलदार की टीम ने दो दिन तक सीमांकन किया। एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि सीमांकन के दौरान सीमा मिलान में समस्या सामने आई।
Created On :   15 April 2025 8:00 AM IST