Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 15 April 2025 2:35 PM IST
Shahdol News: अनूपपुर में राजेंद्रग्राम से औढ़ेरा गांव जा रही ऑटो, शहडोल में बस पलटी
राजेंद्रग्राम से औढ़ेरा गांव जा रही ऑटो सोमवार सुबह किरर घाट के पास पलट गई। ऑटो में सवार पांच यात्रियों को गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया।
- 15 April 2025 2:25 PM IST
Shahdol News: घरौला तालाब में भर रहा सीवर का गंदा पानी
स्वच्छ भारत अभियान में बेहतर रैकिंग की दौड़ के बीच शहर के ऐतिहासिक घरौला तालाब में सीवर का पानी भर रहा है। बड़ी बात यह है कि समस्या का निदान सीएमओ के स्पॉट पर आकर देखने के 8 माह बाद भी नहीं हुआ। तालाब में सीवर का गंदा पानी भरने से पानी उपयोग लायक नहीं रह गया है।
- 15 April 2025 2:15 PM IST
Shahdol News: समाज निर्माण में डॉ.अंबेडकर के योगदान को किया याद
अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शहर के नागरिकों के साथ ही छतवई, सिंहपुर, जमुई, धुरवार, नवलपुर सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा शहर में इंदिरा चौक, गांधी चौक, पुरानी नगर पालिका होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची।
- 15 April 2025 2:05 PM IST
Satna News: रीछुल गांव में 3 सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत का हृदय विदारक मामला
जसो थाना अंतर्गत रीछुल में पानी में डूबने से 3 नाबालिग बहनों की मौत के हृदय विदारक मामले में एक बड़ा सच सामने आया है। जिला खनिज अधिकारी एचपी सिंह के मुताबिक सलेहा-पवई बायपास बना रही ठेका कंपनी ने रोड निर्माण के लिए मिट्टी निकालने की अनुमति नहीं ली थी।
- 15 April 2025 1:55 PM IST
Satna News: कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक से डीजल चुराया, तो दूसरे वाहन के ड्राइवर से लूट ली नकदी
कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर क्षेत्र में इन दिनों कार सवार लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। एक रात में ही अपराधियों ने दो वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी।
- 15 April 2025 1:44 PM IST
Satna News: अंबेडकर जयंती पर सेंट्रल जेल से लखपति बनकर रिहा हुए 3 बंदी
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश भर के जेलों में लंबे समय से सजा काट रहे बंदियों को अच्छे चाल-चलन के आधार पर समय से पहले रिहा करने का निर्णय लिया गया था।
- 15 April 2025 1:35 PM IST
Satna News: रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर भंवर पटवारी सस्पेंड
जिले की कोठी तहसील के भंवर हल्का में पदस्थ पटवारी शिवेन्द्र सिंह पटेल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हडक़ंप मच गया।
- 15 April 2025 1:25 PM IST
Satna News: सरकारी जमीन की फसल काटने पर किसान के खिलाफ अपराध दर्ज
रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के करही गांव में जिस व्यक्ति को सरकारी जमीन पर बोई गई फसल जब्त कर सुपुर्द की गई थी, उसी ने राजस्व अमले को अंधेरे में रखकर गेहूं की फसल काट ली। यह बात सामने आते ही आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।
- 15 April 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 15-अप्रैल-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 13 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.05 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 15 April 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 15-अप्रैल-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.40 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 14 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.05 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Created On :   15 April 2025 8:00 AM IST