Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 14 Feb 2025 7:30 PM IST
Jabalpur News: हैदराबाद की तर्ज पर रहेगी रिंग रोड, बदल जाएगी तस्वीर
शहर की सबसे महत्वाकांक्षी सड़क रिंग रोड अगले 30 माह में पूरी बनकर तैयार हो सकेगी। हैदराबाद के रिंग रोड की तर्ज पर पांच अलग-अलग हिस्सों में बन रही इस सड़क में कुल 114 किलोमीटर में से 96 किलोमीटर अगले 12 माह में निर्मित किया जाने का दावा किया जा रहा है तो अंतिम आखिरी हिस्सा जो 18 किलोमीटर है उसका निर्माण 6 माह बाद शुरू हो सकेगा जो 24 माह में पूरा होगा।
- 14 Feb 2025 7:29 PM IST
Jabalpur News: युवक ने देर रात टिकट बुकिंग काउंटर के कांच तोड़े फिर भीतर घुसकर मचाया हंगामा
मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर बने बुकिंग काउंटर पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे एक युवक ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उक्त युवक ने प्लेटफाॅर्म पर लाइन कंट्रोल के लिए रखे स्टील बेरियर को उठाकर एक के बाद एक चार काउंटरों के कांच तोड़ दिए। इसके बाद भी युवक का हंगामा शांत नहीं हुआ और वह काउंटर के भीतर घुस गया और एक मशीन को उठाने का प्रयास किया, तभी काउंटर में कार्यरत स्टाफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो युवक काउंटर से बाहर निकलकर भागने लगा।
- 14 Feb 2025 7:29 PM IST
Jabalpur News: प्रशासन द्वारा सील की गई दुकान में सेंध, गायब किए फर्जी दस्तावेज
बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित घमापुर चौक पास संचालित एमपी ऑनलाइन सेंटर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की सूचना पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। छापे के दौरान सेंटर संचालक की अनुपस्थिति में दुकान को सीलबंद कर दिया गया था। प्रशासन की कार्रवाई के बाद सेंटर संचालक ने दुकान के पीछे की तरफ की खिड़की तोड़कर सेंधमारी करते हुए फर्जी दस्तावेज गायब कर दिए।
- 14 Feb 2025 7:29 PM IST
Jabalpur News: पड़ोसी को करंट लगाकर मारने की दी धमकी, खुला तेंदुए के शिकार का राज
वन परिक्षेत्र जबलपुर के ग्राम बारहा के जंगल में 1 फरवरी को मृत मिले तेंदुए की जांच में वन विभाग ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मृत तेंदुए के पंजों से काटे गए नाखून भी जब्त किए गए हैं। पांचों आरोपियाें को वन विभाग ने गुरुवार की दोपहर बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने पड़ोसी से विवाद होने पर उसे करंट के फंदे में फंसाकर मारने की धमकी दी थी।
- 14 Feb 2025 7:18 PM IST
'हरियाणा में बनेगी भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार', निकाय चुनाव को लेकर बोले मोहनलाल बडोली
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है। मोहनलाल बडोली ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है। दिल्ली में "डबल इंजन की सरकार" बनने के बाद अब हरियाणा में "ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार" बनने जा रही है। लोगों का मन है कि हरियाणा में "ट्रिपल इंजन की सरकार" बननी चाहिए।
- 14 Feb 2025 7:08 PM IST
भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन कंबोडिया के सिहानोकविले पहुंचा
भारतीय नौसेना के समुद्री जहाज आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस वीरा शुक्रवार को कंबोडिया के सिहानोकविले बंदरगाह पहुंचे। भारतीय नौसेना की फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1टीएस) के समुद्री जहाज दक्षिण पूर्व एशिया में स्क्वाड्रन की लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के हिस्से के रूप में कंबोडिया आए हैं।
- 14 Feb 2025 6:58 PM IST
प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पहुंचा
प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पहुंच गया है।
- 14 Feb 2025 6:44 PM IST
देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी साथ दिखाई दी।
स्नान करने के बाद सीएम फडणवीस ने कहा- मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मैं अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आ पाया हूं। यहां बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाला हर व्यक्ति बहुत प्रसन्न है। मैं मानता हूं कि यहां एक नया इतिहास बन रहा है। यह हमारी संस्कृति की महानता है कि यहां लोग खिंचे चले आते हैं।
- 14 Feb 2025 6:31 PM IST
कच्छ में कांडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन के एक गोदाम में आग लगी
गुजरात के कच्छ में कांडला स्पेशल इकोनॉमिक जोन के एक गोदाम में आग लगी है।
- 14 Feb 2025 6:12 PM IST
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बैठक शुरू
चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बैठक शुरू हो गई है।
Created On :   14 Feb 2025 8:00 AM IST