Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 10 April 2025 2:05 PM IST
Satna News: शराब के लिए पैसे मांगने, मारपीट करने के आरोपी को मैहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
ऑटो ड्राइवर से शराब के लिए पैसे मांगने और गाली-गलौज, मारपीट करने के आरोपी को मैहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- 10 April 2025 1:55 PM IST
Satna News: नहर निर्माण कंपनी के बेसकैम्प से कॉपर वायर की चोरी का तीसरा आरोपी बंदी
मैहर थाना अंतर्गत सोनवारी के पास 8 मार्च की रात को ट्रक क्रमांक यूपी 84 टी 6182 और सगमनिया गेट नंबर-2 के पास बने नहर निर्माण कंपनी के बेसकैम्प से लाखों की कॉपर वायर चोरी।
- 10 April 2025 1:45 PM IST
Satna News: नागौद थाना अंतर्गत मौहारी गांव में आग लगने से फसल समेत पेड़ जले
नागौद थाना अंतर्गत मौहारी गांव में आग लगने से फसल समेत पेड़ जल गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे साइलो के बगल में स्थित नर्सरी की झाडिय़ों में अचानक आग लग गई, जो तेजी से फैलकर विष्णु उर्मलिया के खेत तक पहुंच गई।
- 10 April 2025 1:34 PM IST
Satna News: अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो ड्राइवर की मौत, भाई और पिता घायल
अमरपाटन थाना अंतर्गत बारी मोड़ के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सौरभ सिंह 27 वर्ष, निवासी केतापुर, थाना पंचांगपुर, जिला गया (बिहार) अपने पिता उमेश सिंह 50 वर्ष और भाई गौरव सिंह, के साथ गुजरात के सूरत से ऑटो-रिक्शा लेकर गांव जा रहा था।
- 10 April 2025 1:26 PM IST
Jabalpur News: सिंग्लेक्स, ड्यूप्लेक्स, फोर व्हीलर, टू व्हीलर...हर सपना अब होगा पूरा
फुल फैसिलिटी से लैस सपनों का घर और लग्जरी कार या फिर शहर की प्राइम लोकेशन पर मकान या प्लाॅट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं...यदि कुछ ऐसा ही सपना आपका भी है तो फिर देर किस बात की। आप भी शहीद स्मारक, गोलबाजार में आज से शुरू होने जा रहे दैनिक भास्कर ऑटो मोबाइल एंड मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो-2025 का हिस्सा बनिए।
- 10 April 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 10-अप्रैल-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.80 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 9 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.11 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 10 April 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 10-अप्रैल-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.44 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल 6 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.09 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 10 April 2025 1:00 PM IST
संत कबीर नगर में युवती ने दी जान
बखिरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक 22 बर्ष की युवती ने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। आरोप है पड़ोसी गांव का एक युवक युवती को पिछले कई माह से फोन पर बात करता था और उसे परेशान करता था। विरोध करने पर धमकी भी देता था।
- 10 April 2025 12:55 PM IST
नोडल अफसर डॉ प्रभु दयाल सस्पेंड
हरियाणा सरकार ने अवैध और जबरन गर्भपात कराने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कड़ी में सबसे पहले राज्यपाल से डिप्टी सिविल सर्जन और नोडल ऑफिसर प्रभु दयाल को सस्पेंड कर दिया है।
- 10 April 2025 12:50 PM IST
उधमपुर में आतंकवादियों की तलाश
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के बाद उधमपुर के रामनगर के अंतर्गत गांव जोफर में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में जवानों का आतंकियों से सामना हुआ। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। फिलहाल, यहां आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Created On :   10 April 2025 8:00 AM IST