Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 03 जनवरी 2025

आज की बड़ी खबरें- 03 जनवरी 2025
03 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें


Live Updates

  • 3 Jan 2025 7:16 PM IST

    एआई को लेकर चीनी सैनिकों को आगाह किया गया

    चीनी सेना ने अपने सैनिकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई पर अधिक निर्भर न रहने को कहा है। 

  • 3 Jan 2025 7:07 PM IST

    दिल्ली में कल होगी बीजेपी सांसदों की बैठक

    विधानसभा चुनावों को लेकर कल दिल्ली में बीजेपी सांसदों की बैठक होगी। दोपहर 3 बजे होने वाली इस बैठक में बीएल संतोष, तरुण चुग, जय पांडा समेत सभी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। 

  • 3 Jan 2025 7:04 PM IST

    कल दोपहर बीजेपी सांसदों की बैठक

    दिल्ली में कल दोपहर बीजेपी सांसदों की बैठक होगी। दोपहर 3 बजे होने वाली इस बैठक में बीएल संतोष, तरुण चुग, जय पांडा समेत सभी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

  • 3 Jan 2025 7:00 PM IST

    Satna News: डीजे बंद करने पर पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, दम्पति समेत 5 गिरफ्तार

    देर रात को तेज आवाज में डीजे बजाकर शोर मचाने से मना करने पर पति-पत्नी समेत 5 लोगों ने चित्रकूट पुलिस के आरक्षक से गाली-गलौज और मारपीट कर दी, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने 10 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।

  • 3 Jan 2025 6:57 PM IST

    'कानून-व्यवस्था किसी को भंग नहीं करने देंगे'- धार कलेक्टर

    यूनियन कार्बाइड के कचरे की भोपाल से पीथमपुर में की जा रही शिफ्टिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जिस पर धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने कहा, "स्थिति बहुत जल्द सामान्य होगी। हम कानून-व्यवस्था बिल्कुल भी भंग नहीं होने देंगे। जनता की बातें सुनी जा रही हैं और उनका निराकरण भी किया जा रहा है, जनता से निरंतर संवाद है, हम कानून-व्यवस्था किसी को भंग नहीं करने देंगे। यह उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में किया जा रहा है।"

  • 3 Jan 2025 6:46 PM IST

    संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मिली जमानत

    'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। एक्टर को नामपल्ली कोर्ट ने रेगुलर जमानत दे दी है। बता दें कि हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट में इस मामले को लेकर आज आज सुनवाई हुई थी।

  • 3 Jan 2025 6:40 PM IST

    दक्षिण कोरिया में राजनीतिक संकट

    दक्षिण कोरिया में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तारी से बचें। उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की जांच टीम से भिड़ंत।

  • 3 Jan 2025 6:29 PM IST

    दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

    दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है। राज्य में GRAP-III की पाबंदियों को फिर लागू किया गया है। 

  • 3 Jan 2025 6:16 PM IST

    मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। 

  • 3 Jan 2025 6:08 PM IST

    बीपीएससी छात्रों से सीधे मुलाकात करें सीएम नीतीश - प्रशांत किशोर

    बीपीएससी छात्रों की मांग के समर्थन में गांधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी चीफ प्रशांत किशोर ने कहा, "यहां ADM आए थे जिन्होंने मुझे कहा कि आंदोलन को वापस ले लीजिए। लेकिन मैंने उन्हें बता दिया कि ये मेरे लिए संभव नहीं है। इतने सारे साथियों ने मेरे पर विश्वास किया है, उससे हम पीछे नहीं हट सकते। 29 दिसंबर को प्रशासन ने छात्रों पर लाठी चलाई। अब किसी भी हालत में मैं प्रशासन के कहने से आंदोलन वापस नहीं लूंगा। बच्चों से मुख्यमंत्री सीधे मुलाकात करें। मुख्यमंत्री 5 छात्र चुन सकते हैं। मुख्यमंत्री का अहंकार इतना है कि वे कह रहे हैं हम नहीं मिलेंगे। हम लोगों की भी ज़िद है कि उन्हें मिलना ही पड़ेगा।"

Created On :   3 Jan 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story