Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 03 जनवरी 2025
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 3 Jan 2025 10:15 PM IST
पटना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
BPSC परीक्षा के खिलाफ छात्रों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना में मशाल लेकर जुलूस निकाला।
- 3 Jan 2025 10:02 PM IST
पहली बार लगा कि बीजेपी भी चुनाव लड़ रही है - संदीप दीक्षित
पीएम मोदी के सत्ताधारी दल आप को आपदा बताने पर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे पहली बार यह लगा कि भाजपा भी चुनाव लड़ रही है। हमें ऐसा लगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी में आपस में कुछ बातचीत हो गई। क्योंकि आज से 5-6 पहले आम आदमी पार्टी की साइट पर लिखा होता था ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल तो मुझे लगा कि फिर इसी तरह का कोई एग्रीमेंट होगा। प्रधानमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को मकान आवंटित किया, लेकिन यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी यह 2016-17 में बनकर तैयार हो जाना था। इतना समय कैसे लगा?"
- 3 Jan 2025 9:54 PM IST
सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रेल यातायात को बाधित करने का आरोप
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी 70वीं पीटी एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों और बीपीएससी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को राज्य में चक्का जाम का ऐलान किया। जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला। वहीं, पटना के सचिवालय हाल्ट पर रेल रोके जाने के मामले में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ ट्रेन रोके जाने और यातायात बाधित करने व सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
- 3 Jan 2025 9:23 PM IST
पत्रकार मुकेश की हत्या पर सीएम विष्णु देव का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया, "बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। इस घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।"
- 3 Jan 2025 9:05 PM IST
क्रेडाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेंद्र
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(क्रेडाई) द्वारा आयोजित प्रॉपर्टी शो गुजकॉन का उद्घाटन किया।
- 3 Jan 2025 8:39 PM IST
प्रयागराज महाकुंभ में पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त डोम सिटी तैयार
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां चल रही हैं। यहां पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डोम सिटी बनाई गई है। बता दें कि महाकुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक तक होगा।
- 3 Jan 2025 8:11 PM IST
'टी' का मतलब होता है 'टेररिज्म', भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, चीन को भी लताड़ा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ व्यापारिक संबंधों पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए ‘दो लोगों की जरूरत होती है। उन्होंने भारत से संबंधों को बेहतर बनाने के लिए माहौल बनाने की अपील की। पाकिस्तानी मंत्री ने अपने बयान में अंग्रेजी की कहावत - 'इट टेक्स टू टू टैंगो' का इस्तेमाल किया था जिसका मतलब होता है कि एक हाथ से ताली नहीं बजती'। डार के इसी बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, "इसमें प्रासंगिक शब्द 'टी' है जिसका मतलब होता है 'आतंकवाद' न कि 'टैंगो'..."
- 3 Jan 2025 8:00 PM IST
जातिगत भेदभाव पर यूजीसी को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षण संस्थाओं में जातिगत भेदभाव को बताया संवेदनशील मुद्दा, यूजीसी को लगी फटकार
- 3 Jan 2025 7:37 PM IST
केजरीवाल से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत
अरविंद केजरीवाल से किसान नेता राकेश टिकैत मिलने पहुंचे।
- 3 Jan 2025 7:21 PM IST
एआई एक सहायक उपकरण-चीनी सेना
चीनी सेना ने कहा है कि एआई एक सहायक उपकरण है, जंग के मैदान में तकनीक के जरिए निर्णय नहीं लेने चाहिए।
Created On :   3 Jan 2025 8:00 AM IST