Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 03 जनवरी 2025

आज की बड़ी खबरें- 03 जनवरी 2025
03 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें


Live Updates

  • 3 Jan 2025 5:40 PM IST

    पीथमपुर में धारा 163 लागू

    मध्यप्रदेश में धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड वेस्ट प्रोटेस्ट मामले को लेकर धारा 163 लागू

  • 3 Jan 2025 5:18 PM IST

    कांग्रेस की प्रत्याशी सूची

    दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और लिस्ट, कालकाजी सीट से अलका लांबा को उतारा

  • 3 Jan 2025 5:02 PM IST

    Shahdol News: शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

    व्यापार मेले के दौरान ग्वालियर और उज्जैन में जनवरी और फरवरी माह में आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट की व्यवस्था पूरे प्रदेश लागू करने की मांग शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह को सौंपा।

  • 3 Jan 2025 4:52 PM IST

    बीजेपी के पास एजेंडा नहीं- केजरीवाल

    दिल्ली में दो महीने बाद विधानशभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास नेता और एजेंडा नहीं है। 

  • 3 Jan 2025 4:41 PM IST

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान

    अगर BJP ने 10 सालों में काम किए होते तो वे दिल्ली के लोगों को गाली नहीं देते

  • 3 Jan 2025 4:26 PM IST

    पीएम मोदी ने AAP को बताया आपदा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। मंच से पीएम मोदी ने कहा- "मैं कभी अपने लिए एक घर नहीं बनाया, लेकिन बीते दस सालों में चार करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए घर बनवाए हैं। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरी प्राथमिकता गरीबों के सपनों को पूरा करना रही है।"

    पीएम मोदी ने कहा कि देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।

  • 3 Jan 2025 3:57 PM IST

    लवयापा का टाइटल ट्रैक रिलीज

    आमिर खान के बेटे जुनैद संग इश्क लड़ाती दिखीं श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

  • 3 Jan 2025 3:50 PM IST

    लखनऊ

    चारबाग स्टेशन की सफाई एजेंसी पर 10 हजार का जुर्माना, कर्मचारियों ने यात्रियों पर फेंका था पानी

  • 3 Jan 2025 3:36 PM IST

    पंजाब सिविल सेवा परीक्षाओं का हुआ 4 साल बाद ऐलान, जानें रजिस्ट्रेशन डेट

    सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बहुत ही अहम खबर आ गई है। पंजाब लोक सेवा आयोग ने साल 2025 के लिए पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा (PSCSCCE) की मदद से कई सारे सरकारी विभागों में भारी पदों पर भर्ती का फैसला लिया है। बता दें, आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुका है। 

  • 3 Jan 2025 3:20 PM IST

    Satna News: अलग-अलग 6 सडक़ हादसों में 2 की मौत, 12 लोग घायल

    अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए 6 सडक़ हादसों में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनभर यात्री घायल हो गए। पीडि़तों को इलाज के लिए मैहर, सतना और रीवा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं संबंधित थाना पुलिस मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना स्थल से फरार हुए चालकों की तलाश के साथ वाहनों की जब्ती के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Created On :   3 Jan 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story