राजनीति: देश में 2026 तक नक्सलवाद होगा समाप्त अरुण साव

देश में 2026 तक नक्सलवाद होगा समाप्त अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश मार्च 2026 तक नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संकल्प के साथ काम कर रही है कि खासकर बस्तर क्षेत्र से नक्सली हिंसा का अंत किया जाएगा और इस दिशा में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और बहादुरी से चल रहे अभियानों का असर दिखाई दे रहा है।

रायपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश मार्च 2026 तक नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस संकल्प के साथ काम कर रही है कि खासकर बस्तर क्षेत्र से नक्सली हिंसा का अंत किया जाएगा और इस दिशा में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और बहादुरी से चल रहे अभियानों का असर दिखाई दे रहा है।

अरुण साव ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने जिस प्रकार से साहस और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, उससे यह विश्वास और भी दृढ़ हुआ है कि तय समय सीमा तक सशस्त्र नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल सैन्य स्तर पर, बल्कि सामाजिक और विकास की दृष्टि से भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़ रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता न तो जनता के मुद्दों पर बोल रहे हैं और न ही कोई स्पष्ट दिशा में काम कर रहे हैं। कोई अपने पद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो कोई पद पाने के लिए। यह पार्टी अब जनता से पूरी तरह कट चुकी है।”

गर्मी के मौसम में राज्य में उत्पन्न हो रहे जल संकट को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। गिरते जल स्तर को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल संरक्षण व प्रबंधन को लेकर ठोस योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए दीर्घकालिक समाधान के उपाय अपनाए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story