अपराध: बिहार के कैमूर में ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

भभुआ, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में 2.513 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, नुआंव पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोग वहां से भागने लगे। जब पुलिस उनका पीछा करने लगी, तब जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास दोनों गिर गए। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। इस क्रम में उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई, तब उन्होंने तस्करी की बात स्वीकार की।
आरोपियों की मोटरसाइकिल की डिक्की से 2.513 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो पांच पॉकेट में रखी हुई थी। जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव के रहने वाले रूपेश कुमार उर्फ रितेश कुमार और प्रमोद कुमार बताए जा रहे हैं। दोनों रिश्ते में भाई हैं।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इससे पहले भी दोनों कई बार हेरोइन तस्करी का काम कर चुके हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि हेरोइन की यह खेप दिलदारनगर से भोजपुर डिलीवरी देने के लिए ले जाई जा रही थी, तभी नुआंव पुलिस ने जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि हेरोइन की खेप पहुंचाने के एवज में 5,000 रुपए मिलते हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के पास से ढाई किलो हेरोइन, बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस अब उस रैकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने आरोपियों को हेरोइन आपूर्ति करने के लिए दिया था।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 3:52 PM IST