क्रिकेट: डब्ल्यूपीएल 2025 गुजरात जायंट्स ने जीता मुकाबला, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। वूमेन प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को गुजरात जायंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जिसको गुजरात जायंट्स ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 49 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलने वालीं हरलीन देओल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लीग के इतिहास में सबसे बड़े सफलतापूर्वक चेज किए गए स्कोर की सूची में जगह बनाई।
डब्ल्यूपीएल में सबसे बड़े सफलतापूर्वक चेज किए गए लक्ष्य में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ इसी सीजन में 202 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। 7 मार्च को हुए मुकाबले में 178 रन चेज कर गुजरात जायंट्स की टीम अब इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गई है।
महिला प्रीमियर लीग में अब तक हासिल किए गए सबसे बड़े टारगेट इस प्रकार हैं-
202 रन – आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स, वडोदरा
191 रन – एमआई बनाम गुजरात जायंट्स, दिल्ली
189 रन – आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स, ब्रेबॉर्न
179 रन – यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, ब्रेबॉर्न
178 रन – गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ
गुजरात जायंट्स के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही। यह इस सीजन में उनकी चौथी जीत थी, जो पिछले दो सीजन में कुल मिलाकर हासिल की गई जीतों के बराबर है।
गुजरात जायंट्स की डब्ल्यूपीएल में जीत की बात करें तो उन्होंने तीन बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ, तीन बार यूपी वॉरियर्स के खिलाफ और दो बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की है।
ताजा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 गेंदों में 92 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस पारी के साथ ही वह डब्ल्यूपीएल इतिहास में हारने वाली टीम की ओर से खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गईं।
गुजरात की जीत ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। इस जीत ने यूपी वॉरियर्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की राह अब और मुश्किल हो गई है। आरसीबी को अब न सिर्फ अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा, ताकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रह सकें। वहीं, मुंबई इंडियंस (2 मैच बाकी) और गुजरात जायंट्स (1 मैच बाकी) को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
अब सिर्फ तीन लीग मैच बचे हैं और प्लेऑफ के दो स्थानों के लिए तीन टीमें मुकाबले में हैं। इससे आने वाले मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 9:00 AM IST