राष्ट्रीय: 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' में पहुंचीं महिलाओं ने कहा, पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए क‍िए बहुत काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं और पुरुष पहुंचे। उन्होंने आईएएनएस खास बात की।

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं और पुरुष पहुंचे। उन्होंने आईएएनएस खास बात की।

पीएम मोदी ने, 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि गांव जितने समृद्ध होंगे, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका उतनी ही बड़ी होगी। वहीं, 'नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट' (नाबार्ड) के चेयरपर्सन शाजी केवी ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया।

अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचीं महिलाओं और लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री हर वर्ग और समुदाय का विकास कर रहे हैं। पहले ग्रामीण इलाकों में बहुत कम सुविधाएं थीं, लेकिन पीएम मोदी की वजह से अब बहुत सुविधा है।

एक ग्रामीण महिला ने आईएएनएस से कहा, "पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने आज महिलाओं को इतना सशक्त बनाया कि वो आज दिल्ली तक पहुंची हैं। पहले एक गांव की महिलाएं दूसरे गांव तक अकेले नहीं जा सकती थीं। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई तरह के प्रोग्राम बनाए हैं। आज महिलाएं एसएसजी (स्वयं सहायता समूह) बनाकर छोटा-छोटा रोजगार कर रही हैं।"

एक अन्य महिला ने बताया कि "स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं रोजगार कर रही हैं। कुछ महिलाएं दुग्ध का उत्पादन का कार्य कर रही हैं। हम पीएम मोदी का तहे दिल से स्वागत करते हैं कि आज वो महिलाओं को इतने ऊंचे स्तर तक पहुंचा रहे हैं।"

मोहाली की एक महिला ने बताया कि "वो एनजीओ से जुड़ी हुई हैं और नाबार्ड की तरफ से आई हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि गांव बढ़े तो देश बढ़े। उनके द्वारा चलाई जा रहीं कई योजनाएं महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचा रही हैं। पहले किसी महिला का खाता खुलवाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब जनधन योजना के तहत यह आसान हो गया है।"

एक अन्य युवा किसान बताया कि वो ग्रामीण भारत महोत्सव में पहली बार आए हैं। पीएम मोदी की पहल से ग्रामीण इलाकों में बदलाव हो रहा है। उनकी मुद्रा योजना बहुत से लोगों को लाभान्वित कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jan 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story