बॉलीवुड: ईयर एंडर 2024 कंगना रनौत से अरुण गोविल तक, स्टार्स ने राजनीति में जमाया रंग
मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन शेष हैं। यह साल फिल्म जगत के सितारों के लिए कई मायने में खास रहा। शानदार अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाले सितारे राजनीति की दुनिया में भी अपनी जीत के साथ छाए रहे और जनप्रतिनिधि के तौर पर नई पारी की शुरुआत की।
राजनीति में जीत हासिल करने वाले सितारों की लिस्ट में कंगना रनौत, अरुण गोविल, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, रवि किशन, सुरेश गोपी, पवन कल्याण का नाम शामिल है। स्मृति ईरानी ने भी भाग्य आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
कंगना रनौत : इस साल हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार उतरीं फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने शानदार जीत हासिल की। अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
अरुण गोविल : ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल को भी भाजपा ने मेरठ से टिकट दिया था। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे गोविल ने जीत हासिल की और संसद पहुंचे।
सुरेश गोपी : दक्षिण भारतीय अभिनेता सुरेश गोपी के लिए भी ये साल बेहद खास रहा। सुरेश गोपी के दम पर भाजपा केरल में अपनी पैठ बनाने में कामयाब रही। त्रिशूर लोकसभा सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की।
हेमा मालिनी : फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा की सांसद बनने में कामयाब रहीं। अभिनेत्री भाजपा से सांसद हैं।
पवन कल्याण : दक्षिण भारतीय अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था। पीथापुरम विधानसभा सीट से उन्होंने जीत हासिल की। पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं।
मनोज तिवारी : भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी के सितारे अभिनय की दुनिया के साथ ही राजनीति में भी बुलंद हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की। तिवारी ने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे कन्हैया कुमार को हराया।
रवि किशन : भोजपुरी फिल्मों के एक और सुपर स्टार रवि किशन ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पराजित किया।
स्मृति ईरानी : क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अभिनेत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को इस बार लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। ईरानी को कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा ने पटखनी दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2024 4:34 PM IST