क्रिकेट: चौथा टेस्ट जायसवाल और पंत की बढ़िया साझेदारी, टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 112/3

चौथा टेस्ट  जायसवाल और पंत की बढ़िया साझेदारी, टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 112/3
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट़्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें दिन चाय ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। भारत को इस मैच में जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला है।

मेलबर्न, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट़्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें दिन चाय ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। भारत को इस मैच में जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला है।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में स्पष्ट तौर पर मैच को ड्रा करने के लिए डिफेंस पर भरोसा जताया। खासकर तब जब भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए। ऐसे में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धैर्य दिखाते हुए धीमी लेकिन ठोस पारी खेली है। चाय ब्रेक तक जायसवाल 159 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे थे और उनका साथ देते हुए ऋषभ पंत 93 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

जायसवाल और पंत के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अभी भी जीत के लिए 228 रन और चाहिए जबकि 38 ओवर फेंके जाने बाकी हैं। ऐसे में तीसरा सेशन दोनों टीमों के लिए सबसे अहम हो जाता है। इससे पहले हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। केएल राहुल इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। उनको मेजबान टीम के कप्तान ने ही आउट किया। वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने।

उल्लेखनीय है कि यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है जहां भारत ने पर्थ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत हासिल की थी। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में हुआ था लेकिन बारिश से प्रभावित यह मैच ड्रा के तौर पर ही समाप्त हुआ था। हालांकि इस मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी था। अब चौथा मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है।

यह मुकाबला भारत के नजरिए से बेहद ही अहम है क्योंकि टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दांव पर लगी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिलहाल एक ही टीम आधिकारिक तौर पर अपनी जगह बना पाई है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में मात देकर पहली बार लंदन के लॉर्ड्स में होने जा रहे फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Dec 2024 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story