दिल्ली में पार्थिव शरीरों की परिक्रमा कर पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
- एनआईए की टीम हमले की जांच के लिए कश्मीर रवाना
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना की बस पर आतंकी हमला
- हमले में 40 जवान शहीद
- 40 से ज्यादा जवानों की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीरों को दिल्ली में श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पैतृक शहरों और गांवों के लिए रवाना कर दिया गया है। श्रीनगर से जवानों के पार्थिव शरीरों को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया था, जहां पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर शहीदों के शवों की परिक्रमा भी की। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद अलग-अलग प्रदेशों के शहीदों के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके गृह राज्य के लिए रवाना कर दिया गया।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को दिल्ला बुला लिया है। इसके साथ ही विदेश सचिव ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर इस हमले पर गहरा विरोध दर्ज कराया है। इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी आजादी दी है। पीएम मोदी ने कहा, आर्थिक बदहाली के दौरे से गुजर रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती की है। पाकिस्तान को इस गलती की कीमत चुकानी होगी। इस हमले के पीछे जिन ताकतों का हाथ है, उन्हें सजा मिलेगी। पुलवामा हमले को लेकर आज (शुक्रवार) हुई सुरक्षा कमिटी की बैठक में पाकिस्तान से मोस्ट फवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया गया है।
यह भी पढ़े:23 साल बाद भारत ने पाकिस्तान से वापस लिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए। जबकि 40 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पुलवामा पहुंच चुकी है। NIA यहां जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद करेगी और हमले की रिपोर्ट को केन्द्र सरकार को सौंपगी। इसके बाद केन्द्र सरकार इस मामले पर जवाबी कार्रवाई करेगी। हमले की जांच करने वाली इस टीम में फरेंसिक एक्सपर्ट्स और आईजी रैंक के एक अधिकारी के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
झांसी में पीएम मोदी ने कहा
उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में पीएम मोदी ने कहा, आतंकवादियों को जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों को समय क्या हो, स्थान क्या हो, स्वरूप क्या हो वो सारे फैसले करने के लिए इजाजत दे दी गई है। देश की सेना अब खुद तय करेगी की उसे इस हमला का बदला कैसे लेना है।पीएम मोदी ने कहा, पुलवामा हमले के जिम्मेदार को माफ नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान की स्थिति बुरी हो चुकी है। उसे हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है। पडौसी मुल्क ये भूल रहा है कि ये नई नीति और नई रीति का भारत है। पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ा है।
PM Modi in Jhansi: Conspirators of Pulwama attack will be punished, our neighbouring country has forgotten that this is a new India. Pakistan is going through an economic crisis; Pakistan is roaming around with its begging bowl but it’s not getting help from the world. pic.twitter.com/yMsVrDutXG
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
पुलवामा हमले पर पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा, ""पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोगों का खून खौल रहा है। मैं देश का दर्द समझा रहा हूं। हमले के बाद लोगों की जो अपेक्षाएं हम उन अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। इस हमले के बाद जो लोग हमारी अलोचना कर रहे है उन लोगों की भावनाओं को मैं आदर करता हूं। आलोचना करना उनका अधिकार है। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस संवेदनशील और भावुक पल में सभी राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहे।""
पीएम मोदी ने कहा, ""अगर पाकिस्तान या आतंकवादी संगठन को लगता है कि भारत में इस तरह के हमले करने के बाद भारत कमजोर पड़ जाएगा या भारत में अस्थिरता फैलेगी। ऐसे ख्याल पाकिस्तान और आतंकवादी संगठन अपने दिमाग से निकाल दें। पाकिस्तान आज पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका है। पाक को लगता है वो तबाही करके भारत को डरा सकता है। उसके ये मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। हर हमले का भारत मुहतोड़ जवाब देगा।""
पीएम मोदी ने कहा, "मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं।" पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि देशभक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियां भी हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे, ताकि आतंक को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज हो सके।""
#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to CRPF soldiers who lost their lives in #PulwamaTerrorAttack, says, "logon ka khoon khaul raha hai, yeh main samajh raha hun. Humare suraksha balon ko purn swatantra de di gayi hai." pic.twitter.com/kxdCIKe88q
— ANI (@ANI) February 15, 2019
यह भी पढ़े:जानिए... क्यों जरूरी थी कश्मीर में सेना को खुली छूट, क्या मिलेगा फायदा
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा हमले के बाद आज (शुक्रवार) को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीदों का कंधा दिया। गृहमंत्री ने कहा, ये पुलवामा पर नहीं देश की आत्म पर हमला हुआ है। किसी शहीद की शाहदत बेकार नहीं जाएगी। पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। केन्द्र सरकार ने सेना को खुली छूट दी है। अब सेना आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देगी।
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh and JK DGP Dilbagh Singh lend a shoulder to mortal remains of a CRPF soldier in Budgam. #PulwamaAttack pic.twitter.com/CN4pfBsoVr
— ANI (@ANI) February 15, 2019
LIVE UPDATES
- पुलवामा हमले के सभी 40 शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि
- गृहमंत्री ने राजनाथ सिंह ने शहीदों को दिया कंधा
- जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
- दिल्ली में पाक उच्चायुक्त को भारतीय विदेश मंत्रालय ने समन भेजा दिया।
- NSA अजित डोभाल ने सुरक्षाबलों और खुफियों एजेंसियों से की बात
- राहुल गांधी ने कहा, आतंकियों ने देश की आत्मा पर हमला किया है।
- राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष सरकार के साथ हैं।
- पुलवामा में सुरक्षाबलों की बड़ी छापेमारी, हिरासत में लिए गए कई संदिग्ध
- पाक को अलग थलग करने के लिए कूटनीतिक कदम उठाएंगे-जेटली
- जवानों की शाहदत देश के लिए बड़ा सदमा है-जेटली
- शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है-जेटली
- दिल्ली के पलम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीदों को श्रद्दाजंलि देंगे
- पुलवामा हमले के बाद आतंकी अभी और भी हमले कर सकते हैं-खुफिया एजेंसी।
- सूचना के आधार पर विस्फोटकों से भरी गाड़ियों की तलाश जारी है।
- दिल्ली में भी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।
- राजधानी दिल्ली में भी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।
- दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हो रही है
- इस बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल जाएंगे।
- यहां पर वे शहीद जवानों को दी जानी वाली श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल रहेंगे।
- MP के इटारसी में आज होने वाली PM मोदी की जनसभा रद्द
- प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द
- पुलवामा में हमले पर अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतवानी, कहा- अपनी धरती पर आतंकी गतिविधियों को समर्थन देना बंद करें पाक
- पुलवामा में इन्वेस्टीगेशन टीम स्पॉट पर पहुंची, इलाके का सेनेटाइजेशन शुरू
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण स्वीडन से लौटीं, कैबिनेट समिति की बैठक में लेंगी हिस्सा
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOCपर पाक ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
- पुलवामा हमले में शहीद जवानों में 12 यूपी के, गृह मंत्रालय ने की पुष्टि
- जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं
- कश्मीर में आज किसी भी तरह के कॉन्वॉय मूवमेंट पर रोक
- पुलवामा हमले के सभी 40 शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि
#WATCH Slogans of "Veer Jawan Amar Rahe" raised at CRPF camp in Budgam after wreath laying ceremony of soldiers who lost their lives in #PulwamaAttack pic.twitter.com/BvBGDYGT4w
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- पाकिस्तान उच्चायोग को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भेजा समन
Sources: Foreign Secretary summoned the Pakistan High Commissioner to the Ministry of External Affairs today and issued a very strong demarche in connection with the terrorist attack in Pulwama https://t.co/aQnu5zIHNL
— ANI (@ANI) February 15, 2019
यह भी पढ़े: सीरिया और अफगानिस्तान पैटर्न पर आतंकियों ने किया पुलवामा अटैक
- दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग पर सुरक्षा कड़ी, सीआरपीएफ की गई तैनात
Delhi: Security tightened at Pakistan High Commission. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/CMGwu92v2j
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- NSA अजीत डोभाल ने सुरक्षाबलों से बात की
Sources: NSA Ajit Doval has held discussions with all the security forces and agencies on the attack. (File pic) #PulwamaAttack pic.twitter.com/D1QOoFa5Ny
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर बैठक
Delhi: Defence Minister Nirmala Sitharaman, Home Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval Finance Minister Arun Jaitley have arrived at 7, LKM for the meeting of the Cabinet Committee on Security. #PulawamaTerrorAttack pic.twitter.com/MotekiUVof
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- पुलवामा हमले के बाद घटना स्थल की ताजा तस्वीर
Latest Visuals from the site of #PulwamaTerrorAttack in Jammu and Kashmir. 40 CRPF soldiers lost their lives in the terror attack yesterday. pic.twitter.com/Wv9r7yW9hk
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आतंकवाद का विरोध करते लोग
Varanasi: Locals hold protest against Pakistan and terrorist outfit Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar over the #PulwamaAttack. pic.twitter.com/fXqXuRue0F
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
- बिहार के भागलपुर में CRPF जवान कार्मिक रतन ठाकुर की शाहदत पर उनके पिता ने कहा, मैंने भारत माता की सेवा में एक बेटे की कुर्बानी दी है, मैं अपने दूसरे बेटे को भी युद्ध के लिए भेजूंगा, वो इस हमले का बदला लेगा।
CRPF Personnel Ratan Thakur"s (who lost his life in #PulwamaTerrorAttack ) father in Bhagalpur: I have sacrificed a son in Mother India"s service, I will send my other son as well to fight, ready to give him up for Mother India, but Pakistan must be given a befitting reply.#Bihar pic.twitter.com/rI6cM38Agh
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- महराजगंज के सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी का परिवार अपने बेटे के शहीद होने के बाद जो कल शोक डूबा है।
Maharajganj: Family of CRPF personnel Pankaj Tripathi who lost his life in #PulwamaTerrorAttack yesterday, in mourning. pic.twitter.com/Pw9cNLpRPw
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
- मोगा: शोक में सीआरपीएफ जवान जयमल सिंह का परिवार।
Moga: Family of CRPF personnel Jaimal Singh in mourning. Singh lost his life in #PulwamaTerrorAttack yesterday. #Punjab pic.twitter.com/E8cYtx7s41
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- पुलवामा हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर विरोध प्रदर्शन
Jammu and Kashmir: Locals protest in Kathua against Pakistan. #PulawamaTerrorAttack pic.twitter.com/o48ZcPo4QA
— ANI (@ANI) February 15, 2019
- झारखंड की राजधानी रांची में पुलवामा हमले का विरोध
Visuals of protest against Pakistan from Ranchi, Jharkhand. #PulwamaAttack pic.twitter.com/hOeVJG5TYY
— ANI (@ANI) February 15, 2019
घटना स्थल की तस्वीर
Created On :   15 Feb 2019 8:49 AM IST