प्रियंका का मोदी पर तंज, कहा- जनता की समस्या सुनना नहीं चाहते पीएम, क्या यही है राष्ट्रवाद
- उत्तर प्रदेश के दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी।
- मुझे नहीं पता पीएम मोदी की जाति: प्रियंका गांधी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार थमने के बाद राजनीतिक दलों ने 5वें चरण की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज (रविवार) उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रियंका ने अमेठी के मेदरका गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता की समस्याएं तक सुनना नहीं चाहते, ये किस तरह का राष्ट्रवाद है। प्रियंका गांधी ने बहराइच में जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने चुनावी मुद्दों और पीएम मोदी की जाति को लेकर बयान दिया।
बहराइच में जनसभा को संबोधित करती कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ।#PriyankaGandhiInBarabanki #AbHogaNyay pic.twitter.com/IAphmV0hXV
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) April 28, 2019
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को अति पिछड़ा बताने पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा, मुझे आजतक नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री कौन सी जाति के हैं। मेरे ख्याल से विपक्ष ने कभी इस तरीके से बात नहीं की। प्रियंका ने कहा, "जहां तक विपक्ष की बात है तो मैं जानती हूं कि खास तौर पर कांग्रेस के नेता सिर्फ विकास के मुद्दे उठा रहे हैं। हमने उनके (पीएम मोदी) खिलाफ कभी कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Bahraich: Even today, I do not know his (PM Modi"s) caste. The Opposition and the Congress leaders are only raising issues related to development. We have never made any personal remarks against him. pic.twitter.com/Ia4KB7enka
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2019
मेदरका गांव, अमेठी में ग्रामीण महिलाओं के साथ बातें करती @priyankagandhi जी #PriyankaGandhiInAmethi #AbHogaNYAY pic.twitter.com/I5O2Bx2AHs
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) April 28, 2019
अमेठी में चुनावी मुद्दो को लेकर प्रियंका ने कहा, मुद्दे तो स्पष्ट हैं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य। राष्ट्रवाद लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए है। यहां वे लोगों की बात नहीं सुनते, जब लोग अपने मुद्दे उठाते हैं तो वे उन्हें दबा देते हैं, यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्ट्रवाद।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress Gen Secy for UP (East) in Amethi: Issues are clear; employment, education health.Nationalism is to solve problems of people. Here they don"t listen to people, when they raise their issues they suppress them, it"s neither democracy nor nationalism pic.twitter.com/6TfbpTqzi6
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2019
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, जिस तरह से वे मीडिया के सामने पैसे, साड़ी और जूते बांटकर चुनाव लड़ते हैं, वह गलत है। उन्होंने कहा, अमेठी के लोगों ने कभी किसी के सामने भीख नहीं मांगी। मैं 12 साल की उम्र से यहां आ रही हूं, अमेठी और रायबरेली के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है।
मेदरका गांव, अमेठी में ग्रामीण महिलाओं के साथ बातें करती @priyankagandhi जी #PriyankaGandhiInAmethi #AbHogaNYAY pic.twitter.com/AgWxaVNgaF
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) April 28, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां और रोड शो कर रही हैं। शनिवार को उन्होंने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा से पहले प्रियंका ने उन्नाव में रोड शो किया था। वह यहां कांग्रेस की प्रत्याशी अन्नू टंडन के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थी।
29 अप्रैल को होगा चौथे चरण का मतदान
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत 9 राज्यों में 71 सीटों पर मतदान होगा। 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी उनमें उत्तर प्रदेश में कन्नौज से डिंपल यादव, उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षा महाराज और फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद हैं।
Created On :   28 April 2019 10:07 AM IST