केदारनाथ की शरण में मोदी, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर गुफा में करेंगे ध्यान

केदारनाथ की शरण में मोदी, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर गुफा में करेंगे ध्यान

डिजिटल डेस्क, केदारनाथ। लोकसभा चुनाव की भागदौड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बाबा केदारनाथ की शरण में जा रहे हैं। 18 मई को पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्ति का आशीर्वाद लेने के लिए रूद्रप्रयाग जिले में 11,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन के साथ विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे। साथ ही केदारनाथ में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी के भ्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मोदी इससे पहले भी बीते दो वर्षो में 3 बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। वहीं आम चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन पीएम मोदी बद्रीनाथ जाएंगे। 

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सालों में तीन बार केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने 3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017 और 7 नवंबर 2018 को केदारनाथ में बाबा के दर्शन किए थे। अब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी केदारानाथ धाम पहुंचेंगे। 

 

 

Created On :   17 May 2019 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story