Fake News: क्या पीएम मोदी ने नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया ?

Fake News: क्या पीएम मोदी ने नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे के बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है। यहां तक की प्रधानमंत्री ने भी उन्हें कभी माफ नहीं करने की बात कह दी। वहीं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी नाथूराम गोडसे की पूजा करते हैं। फोटो में मोदी एक मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए है। उनके साथ सुरेश प्रभु और वेंकैया नायडु भी दिखाई दे रहे है। वायरल तस्वीर में कैप्शन लिखा है, "ये है हमारे दोगले प्रधानमंत्री जो मारने वाले गांधीजी को प्रणाम करते है और उन्हें मारने वाले नाथुराम गोडसे को भी प्रणाम करते है।"

Created On :   20 May 2019 8:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story