'कुमार' गए अब बीजेपी से बनेगा कर्नाटक का नया 'स्वामी' !
- अब बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी
- समर्थन में 99
- विश्वास मत के विरोध में 105 मत पड़े
- सीएम कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक का सियासी ड्रामा अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। सीएम कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार मंगलवार को गिर गई है। गठबंधन सरकार कुल 6 मतों से पीछे रह गई और विश्वास मत जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं लंबे समय से राज्य में सरकार बनाने के इंतजार में बैठी बीजेपी ने भी कवायद तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर आज (24 जुलाई) विधायक दल की बैठक होगी। बीजेपी का कहना है, वह कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
Karnataka Governor, Vajubhai Vala accepts HD Kumaraswamy"s resignation. pic.twitter.com/AVuD082In4
— ANI (@ANI) July 23, 2019
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी पत्र लिखा है। बीजेपी के सूत्रों ने बताया, बुधवार को पार्टी पर्यवेक्षक बेंगलुरु जाएंगे और विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। विधायक दल की बैठक में बीएस येदियुरप्पा को नेता चुना जाएगा। येदियुरप्पा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
BS Yeddyurappa, BJP: It is victory of democracy. People were fed up with Kumaraswamy government. I want to assure people of Karnataka that a new era of development will start now. pic.twitter.com/JmVrtTa9SK
— ANI (@ANI) July 23, 2019
बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, वह पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। उसके बाद वह गवर्नर से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, बुधवार को बीजेपी ने अपने विधायकों की मीटिंग भी बुलाई है। येदियुरप्पा ने अमित शाह को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है, आपके द्वारा अन्य पार्टी नेताओं और पार्टी से मिले समर्थन के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं।
Bengaluru: BJP workers distribute sweets outside the residence of BJP Karnataka President, BS Yeddyurappa. HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) government lost trust vote in the assembly, yesterday. pic.twitter.com/EEAeNoF7d7
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बीजेपी ने सरकार गठन का फुलप्रूफ प्लान बनाया है ताकि अंतिम समय तक कोई खेल न हो सके। यही वजह है, कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। बीजेपी के सूत्रों ने बताया, कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत हासिल न करने से बागी विधायक बेहद खुश हैं। कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद बीजेपी कैंप में जोरदार जश्न मनाया गया। पार्टी के विधायक रेणुकाचार्य ने रमाडा होटल के बाहर अपने समर्थकों के साथ ढोल की थाप पर ठुमके लगाए।
#WATCH Karnataka BJP MLA Renukacharya dances with supporters outside the Ramada Hotel in Bengaluru. HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) government lost trust vote in the assembly, today. pic.twitter.com/6MBQNgzg4R
— ANI (@ANI) July 23, 2019
कर्नाटक की राजनीति में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा बीएस येदियुरप्पा हैं। वह तीन बार सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह सात बार विधायक रहे और एक बार लोकसभा सांसद भी चुने गए। वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। बीजेपी के सबसे विवादित नेता होने के बावजूद कर्नाटक में वह पार्टी का सबसे भरोसेमंद चेहरा हैं।
Karnataka: BJP supporters celebrate at party"s state office in Bengaluru after HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) coalition government lost trust vote in the assembly. pic.twitter.com/JS2dtRFYpr
— ANI (@ANI) July 23, 2019
Created On :   24 July 2019 8:30 AM IST