हिरासत के बाद शिवकुमार को कलिना विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रखा गया
- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा मुंबई पहुंचे
- मुंबई के रेनिसन्स होटल में रुके हुए हैं कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक
- होटल के बाहर तैनात पुलिस ने शिवकुमार को होटल के अंदर घुसने से रोका
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। विधायकों के इस्तीफे के बाद से कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल लगातार तेज होती जा रही है। राज्य का संकट अब मुंबई और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं सरकार बचाने में जुटे कर्नाटक के मंत्री बागी विधायकों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन इसमें भी सफलता हाथ नहीं लग रही है। बुधवार को कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार मुंबई पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बागी विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं दी। होटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दूसरी तरफ बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। विधायकों ने स्पीकर पर दायित्वों का पालन न करने और इस्तीफा स्वीकार करने में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया है।
#Mumbai: Supporters of JD(S) leader Narayan Gowda outside Renaissance hotel raise slogans of "Go back, Go back" as Karnataka Minister DK Shivakumar is expected to arrive at the hotel shortly. (Pic-3: file pic of Narayan Gowda) pic.twitter.com/ZryBynfPrL
— ANI (@ANI) July 10, 2019
होटल में रुके हुए कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों से मिलने से मना करने के बाद भी होटल के बाहर बैठे डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डीके शिवकुमार, मिलिंद देवड़ा और अन्य कांग्रेस नेता जिन्हें हिरासत में लिया गया था, उन्हें कलिना विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में रखा गया है।
Mumbai: #Karnataka Minister DK Shivakumar, Milind Deora other Congress leaders who were detained, have been kept at Kalina University rest house. They were sitting outside Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel when they were detained by police. pic.twitter.com/K2EgyB3O6f
— ANI (@ANI) July 10, 2019
गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस नेताओं को बेंगलुरु में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया गया है।
Congress leaders including Ghulam Nabi Azad detained while protesting near Raj Bhawan in Bengaluru pic.twitter.com/zt3Na7tQH6
— ANI (@ANI) July 10, 2019
कर्नाटक में कांग्रेस- जेडीएस के बागी विधायकों ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने स्पीकर पर अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन न करने और जानबूझकर उनके इस्तीफे को स्वीकार करने में देरी का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले की सुनवाई करेगा।
#Karnataka rebel Congress and JD(S) leaders who have resigned from Assembly, move Supreme Court accusing the Speaker of abandoning his constitutional duty and deliberately delaying acceptance of their resignations. Supreme Court to hear the matter tomorrow. pic.twitter.com/ef3cgICKYC
— ANI (@ANI) July 10, 2019
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा भी मुंबई पहुंचे हुए हैं। सियासी उठापटक के बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा सहित बीजेपी के कई नेताओं ने विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।राजनीतिक संकट को लेकर बीएस येदियुरप्पा सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की।
Bengaluru: Former Karnataka CM and BJP leader BS Yeddyurappa and other BJP leaders hold protest outside Vidhana Soudha. #Karnataka pic.twitter.com/TxTqAUveIm
— ANI (@ANI) July 10, 2019
राज्यपाल से मिलने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, मैंने राज्यपाल से स्पीकर को यह अवगत कराने का अनुरोध किया कि उन्हें तुरंत आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उनके पास संख्याबल नहीं है।
BS Yeddyurappa,BJP after meeting Karnataka Governor: I requested the Governor to convey to speaker that he should take necessary action immediately. Kumaraswamy has no moral right to continue as Chief Minister,they don"t have the numbers pic.twitter.com/zHUYiUaqAO
— ANI (@ANI) July 10, 2019
दरअसल इस्तीफा देने वाले कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक मुंबई के रेनिसन्स होटल में रुके हुए हैं। विधायकों की मांग पर होटल के बाहर महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल और दंगा नियंत्रक पुलिस को तैनात किया गया है। मुंबई के पवई इलाके में धारा 144 लगी हुई है। यह 9 जुलाई से लागू है और 12 जुलाई तक लगी रहेगी। बता दें कि, इसी इलाके के होटल में कर्नाटक के बागी विधायक रुके हुए हैं।
DK Shivakumar,outside Renaissance Mumbai Convention Centre Hotel: I"ve booked a room here. My friends are staying here.There has been a small problem, we"ve to hold negotiations.We can"t go for a divorce immediately. There is no question of threatening, we loverespect each other pic.twitter.com/RRcazlhbRq
— ANI (@ANI) July 10, 2019
डीके शिवकुमार के पहुंचने से पहले जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थकों ने होटल के बाहर "गो बैक, गो बैक" के नारे लगाए। इसी बीच बागी विधायकों से मिलने होटल पहुंचे डीके शिवकुमार को गेट पर ही रोक दिया गया। पुलिस द्वारा होटल के गेट पर रोके जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा- मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे दोस्त यहां रुके हुए हैं। एक छोटी सी समस्या है और हमें इस पर बातचीत करनी है। हम तुरंत अलग नहीं हो सकते। वैसे भी धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं।
Karnataka Minister DK Shivakumar, in #Mumbai: Let Mumbai Police or any other force be deployed. Let them do their duty. We"ve come to meet our friends. We were born together in politics, we will die together in politics. They are our party men. We have come to meet them. pic.twitter.com/F7fCh7i6kh
— ANI (@ANI) July 10, 2019
होटल के बाहर तैनात भारी पुलिस बल को लेकर शिवकुमार ने कहा, मुंबई पुलिस या किसी अन्य फोर्स को तैनात करने दें। उन्हें अपना काम करने दें। हम अपने दोस्तों से मिलने आए हैं। हम राजनीति में एक साथ पैदा हुए थे, हम राजनीति में एक साथ मरेंगे। वे हमारी पार्टी के लोग हैं। हम उनसे मिलने आए हैं। मुंबई पुलिस ने बताया, शिवकुमार को सिर्फ उस होटल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है जहां बागी विधायक रुके हुए हैं। शिवकुमार को पुलिस होटल के गेट से दूर ले गई। होटल में बुक कमरा भी कैंसल कर दिया गया।
Police escorts Karnataka Minister DK Shivakumar away from the gates of Renaissance - Mumbai Convention Centre Hotel where 10 rebel Congress-JD(S) MLAs are staying. The MLAs had written to Police stating"We"ve heard CMDK Shivakumar are going to storm the hotel,we feel threatened" pic.twitter.com/KCPmJzZjPH
— ANI (@ANI) July 10, 2019
शिवकुमार विधायकों से मिलने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने दोस्तों से मिले बिना नहीं जाऊंगा। मैं आपके द्वारा यह कहने पर नहीं जा सकता कि बागी विधायक मिलने के लिए तैयार नहीं हैं, वे मुझे फोन करेंगे। उनका दिल पिघलेगा। मैं पहले से ही उनके संपर्क में हूं, हम दोनों का दिल धड़क रहा है।
Karnataka Minister DK Shivakumar: I"ll not go without meeting my friends. I can"t go by you (rebel Karnataka MLAs not ready to meet him), they"ll call me. Their heart will break. I"m in touch already, hearts of both of us are beating https://t.co/LrwvHnQnfP
— ANI (@ANI) July 10, 2019
कर्नाटक कांग्रेस के बागी नेता रमेश जरकिहोली ने कहा, हमें शिवकुमार से मिलने में कोई रूचि नहीं है और हमसे मिलने के लिए यहां बीजेपी से भी कोई नहीं है।
Rebel Karnataka Congress leader, Ramesh Jarkiholi in #Mumbai: We are not interested in meeting him (Karnataka Minister and Congress leader DK Shivakumar). No one from BJP is here to meet us. pic.twitter.com/dkfuGj9d1h
— ANI (@ANI) July 10, 2019
बागी कांग्रेस नेता बी बासवराज ने कहा, शिवकुमार का अपमान करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हमें उन पर विश्वास है लेकिन किसी खास वजह से हमने यह कदम उठाया है। दोस्ती, प्यार और स्नेह एक तरफ हैं, हम सम्मान के साथ उनसे अनुरोध करते हैं कि वह इस बात को समझें आज हम उनसे क्यों नहीं मिल सकते हैं।
Rebel Congress leader,B Basavaraj: We don"t intend to insult DK Shivakumar. We"ve faith in him but there is a reason we have taken this step. Friendship, loveaffection are on one side, with gratitude and respect we request him to understand why we cannot meet him today. #Mumbai pic.twitter.com/9OdeV8svy5
— ANI (@ANI) July 10, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले होटल में रुके हुए बागी विधायकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था, हमने सुना है सीएम और डीके शिवकुमार होटल में आ रहे हैं, हमें खतरा महसूस हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार सदन में 17 जुलाई को एचडी कुमारस्वामी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए भी कह सकते हैं।
Created On :   10 July 2019 9:07 AM IST