हरियाणाः पाकिस्तान के लिए जासूसी करते तीन संदिग्ध हिसार में गिरफ्तार
- आरोपियों के मोबाइल से सेना की गतिविधियों की वीडियो क्लिप मिली
- हरियाणा के हिसार में सेना ने तीन संदिग्धों को पुलिस के हवाले किया
डिजिटल डेस्क, हिसार। हरियाणा के हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी करते तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सेना ने तीनों संदिग्धों को पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी कैंट इलाके में फोटो खींच रहे थे। इनके मोबाइल से सेना की गतिविधियों की वीडियो क्लिप भी मिली है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Haryana: Three suspected persons apprehended by Army and handed over to police for questioning in Hisar yesterday, after they were caught clicking pictures inside the Cantonment there. Interrogation still underway.
— ANI (@ANI) August 3, 2019
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी, भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान में मौजूद अपने हैंडलर को मुहैया करा रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार तीनों आरोपियों की पहचान मेहताब (28), खालिद (28) और रागिब (34) के रूप में हुई है। ये तीनों कई दिनों से हिसार में रह रहे थे और एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस को इनके फोन से सैन्य गतिविधियों से जुड़े वीडियो क्लिप मिले हैं। वॉट्सऐप से मिले डेटा से संकेत मिले हैं कि वीडियो को पाकिस्तान भेज गया है। पुलिस ने बताया, तीनों छावनी के अंदर तस्वीरें क्लिक करते पकड़े गए थे।
Created On :   3 Aug 2019 3:35 PM IST