ईरान-इराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 328 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। ईरान-इराक बॉर्डर पर रविवार देर रात आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 328 हो गई है। वहीं इस घटना में 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई है। साथ उन्होंने बताया कि यह भूकंप इराकी शहर हलबजा से 32 किलोमीटर (20 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम में आया था। भूकंप से अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जाना है। सर्वे के मुताबिक, ये काफी जबर्दस्त भूकंप था। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
UPDATE: Death toll in Iraq-Iran earthquake rises to least 60; 300 others injured, official says https://t.co/cku7NK59tR pic.twitter.com/ecrIMUIp0v
— CBS News (@CBSNews) November 13, 2017
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप रविवार रात स्थानीय समयानुसार 9:20 मिनट पर आया था। भूकंप ईरान और ईराक बॉर्डर पर आया था जिस वजह से भूकंप के झटको ने कई इरानी शहरों को भी हिला डाला। और कम से कम आठ गांव तबाह कर दिए। तबाही का मंजर कुछ ऐसा है कि बहुत सारी जगहों पर अब मलबे के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं ईरान में भूंकप के कारण बिजली भी गुल हो गई है, जिस वजह से राहत और बचाव कार्यों में खासी दिक्कतें आ रही हैं।
Scores of people killed in #earthquake in Iraq-Iran border areas
— Press TV (@PressTV) November 13, 2017
Read more: https://t.co/ek8dpa4FB7 pic.twitter.com/ZWsxd8ykqW
इस घटना के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने भूकंप से जुड़े कई वीडियो डाले हैं, जिसमें हिलती इमारतों से भागते लोग और कई मलबे में तब्दील हो चुकी इमारतें दिख रही हैं। पहला वीडियो कुवैत का है, जहां एक रेस्त्रां में बैठे लोग घबराकर वहां से निकलते दिख रहे हैं।
7.3 #magnitude earthquake strikes close to Iraq-Iran border; light tremor effected Kuwait #Earthquake. God please show your mercy on us forgive us bles us and help those who suffering from this disaster please protect us we ask you only to help us, you are more than sufficient. pic.twitter.com/ycIOC1fVv0
— Sacred Healing words (@ServeTheOthers) November 12, 2017
पांच साल पहले भी ईरान-इराक में दो बड़े भयानक भूकंप आए थे जिसमें कई सौ लोगों की जान गई थी। अगस्त 2012 में भी ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दो जबदस्त भूकंप के कारण करीब 250 लोग मारे गए और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इससे पहले वर्ष 2003 में दक्षिण पूर्वी कर्मन प्रांत के बाम में ऐसे ही तेज भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 31,000 लोगों की मौत हो गई और पूरा शहर ढह गया था।
Created On :   13 Nov 2017 10:13 AM IST