'राजनीति की समय सीमा': राजनीति छोड़ेंगे योगी आदित्यनाथ? पीटीआई को दिए इंटरव्यू में यूपी के सीएम का बड़ा बयान, गौर से पढ़िए क्या कहा

- योगी के पीएम बनने की चर्चा तेज
- योगी ने कहा- राजनीति मेरा फूलटाइम काम नहीं
- मैं वास्तव में हूं तो एक योगी ही ना- सीएम योगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए बीजेपी की ओर से अगला उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। अक्सर मीडिया में भी इस बात की चर्चा होती है कि बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी के बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि, इस मसले पर योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा फूलटाइम काम नहीं है। मैं एक योगी हूं।
जानें सीएम योगी ने क्या कहा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान योगी की राजनीति, बीजेपी के उत्तराधिकारी के अलावा उत्तर प्रदेश की सियासत को लेकर लंबी देर तक चर्चा हुई। इंटरव्यू के दौरान योगी से पूछा गया कि आरएसएस आपको पसंद करता है, मोदी जी आपको 'उपयोगी' कहते हैं, इस देश का एक बड़ा तबका आपको पीएम के रूप के देखना चाहता है, कभी न कभी तो आपने इसके बारे में कुछ सोचा होगा, इसके बारे में आप क्या कहेंगे?
इस पर सीएम योगी ने कहा कि वे राजनीति को अपना पूर्णकालिक पेशा नहीं मानते हैं। सीएम योगी ने कहा- देखिए मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, उत्तर प्रदेश की जनता के लिए पार्टी ने मुझे यहां लगाया है, और राजनीति मेरे लिए एक फुलटाइम जॉब नहीं है, ठीक है इस समय हम यहां काम कर रहे हैं। लेकिन मैं वास्तव में हूं तो एक योगी। राजनीतिक संभावनाओं पर खुलासा करते हुए सीएम योगी ने कहा- हमलोग जिस समय तक हैं...हैं... काम कर रहे हैं। इसकी भी एक समय सीमा होगी।
बता दें कि, 30 मार्च को नरेंद्र मोदी नागपुर के आरएसएस कार्यालय पहुंचे थे। इसके अलावा शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया। राउत ने कहा था कि पीएम मोदी संन्यास लेने वाले हैं, इसलिए वह नागपुर में आरएसएस कार्यालय पहुंचे। इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया।
Created On :   1 April 2025 6:22 PM IST