Vindhyachal Bhawan Fire Accident: राजधानी भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग, रिनोवेशन के दौरान हुआ हादसा, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

राजधानी भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग, रिनोवेशन के दौरान हुआ हादसा, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
  • भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग
  • घुमक्कड़ विभाग में रिनोवेशन के दौरान हुआ हादसा
  • ग्वालियर कलेक्ट्रेट में भी लगी आग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल के विंध्याचल भवन में आग लग गई। हादसा गुरुवार को घुमक्कड़ विभाग में हुआ। यहां रिनोवेशन का काम चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान कागज के गत्तों में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के तीन वाहन मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ग्वालियर कलेक्ट्रेट में भी लगी आग

भोपाल के अलावा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी आग की घटना समाने आई। यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के ट्रेजरी, महिला एवं बाल विकास विभाग और एक अन्य विभाग के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित बिजली विभाग की डीपी में डबल फेस मिलने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे इन दफ्तरों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेजरी ऑफिस के दस्तावेज, महिला एवं बाल विकास विभाग के कंप्यूटर, फर्नीचर, सीपीयू, की-बोर्ड और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई।

सतपुड़ा भवन में भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे दो साल पहले भोपाल के सतपुड़ा भवन में भी आग लग गई थी। मध्यप्रदेश सरकार के इस दूसरे बड़े कार्यालय में दोपहर करीब 3 बजे आग लगी थी जिस पर 20 घंटे में काबू पाया गया था। भवन के पश्चिमी ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर संचालित आदिम जाति विभाग के दफ्तर से शुरू हुई आग के चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल तक पहुंचने के बाद सरकार ने सेना और एयरफोर्स की मदद मांगी थी।

Created On :   20 March 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story