बंगलादेश उच्चायोग परिसर में तोड़फोड़: विदेश मंत्रालय ने जाहिर किया अफसोस, मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने का दिया आश्वासन
- त्रिपुरा की राजधानी अगरतला का मामला
- बंगलादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में हुई तोड़फोड़
- 50 से अधिक प्रदर्शनकारी अगरतला स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग परिसर में घुस गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बंगलादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में हुई तोड़फोड़ पर अफसोस जाहिर किया है। सरकार ने राजधानी स्थित उच्चायोग एवं अन्य शहरों में स्थित मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है।
विदेश मंत्रालय ने घटना पर अफसोसजनक जताया है। मंत्रालय ने तोड़फोड़ मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में राजनयिक और वाणिज्य दूतावास संपत्तियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार अगरतला में बंगलादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में आज तोड़फोड़ की घटना हुई, जिस पर सरकार ने बेहद अफसोसजनक व्यक्त किया है।
सरकार ने अपने बयान में आगे कहा गया कि सरकार नई दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग और देश में उनके उप/सहायक उच्चायोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें त्रिपुरा में बांग्लादेशी मिशन के आस पास कई लोगों ने एक विशाल रैली निकाली, रैली बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में निकाली गई। रैली अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के आसपास निकाली । रैली विश्व हिंदू परिषद से संबद्ध हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले निकाली थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रैली के दौरान 50 से अधिक प्रदर्शनकारी अगरतला स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग परिसर में घुस गए थे। इसी दौरान तोड़फोड़ हुई। इसके कुछ ही घंटों बाद विदेश मंत्रालय का ये बयान आया है।
Created On :   2 Dec 2024 8:23 PM IST