Sanjay Raut To PM Modi: संजय राउत ने जताई अमित शाह के खिलाफ एक्शन की इच्छा, पीएम मोदी से कहा- 'पीएम को गृहमंत्री के खिलाफ एक्शन लेना होगा'

संजय राउत ने जताई अमित शाह के खिलाफ एक्शन की इच्छा, पीएम मोदी से कहा- पीएम को गृहमंत्री के खिलाफ एक्शन लेना होगा
  • पहलगाम हमले के बाद सियासी हलचल जारी
  • उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
  • पीएम मोदी से की अमित शाह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद से ही देश में ही आक्रोश तो देखने को मिल ही रहा है। साथ ही सियासी हलचल भी जोरों पर है। देश के सभी लोगों के मन में सिर्फ पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी जारी है। पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के ऐलान के बाद से ही भारत ने फ्रांस से राफेल फाइटर जेट की डील भी कर ली है। इसी बीच उद्धव ठाकरे के गुट के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, बदला तो हमारी इंडियन आर्मी ले लेगी, एक्शन गृह मंत्रालय पर भी लिया जाना चाहिए है।

संजय राउत का क्या है कहना?

संजय राउत का कहना है कि, 'आर्मी तो कश्मीर में है, फिर भी पहलगाम में हमला हुआ था। आप सारी जिम्मेदारी आर्मी के ऊपर छोड़कर भाग नहीं सकते हैं। अगर बदला लेना है और सभी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो आप गृह मंत्रालय पर एक्शन लिया जाना चाहिए। इंटेलिजेंस क्यों फेल हुआ और आप क्या कर रहे थे? अगर किसी और पार्टी की सरकार होती और हममें से कोई और गृहमंत्री होता तो बीजेपी पूरे देश में हंगामा कर देती।'

संजय राउत ने आगे कहा कि, 'आर्मी को फ्री हैंड देना कोई भी बड़ बात नहीं है। कल ही हमने देखा है कि फ्रांस से करीब 60 हजार करोड़ की राफेल खरीदी हुई है। पीएम मोदी को इंडियन आर्मी को फ्री हैंड दनेा चाहिए। आर्मी है इसलिए ही भारत में कश्मीर है।'

पीएम मोदी से क्या की मांग?

संजय राउत ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि, 'हम राजनीति नहीं करना चाहते हैं। पहलगाम टेरर अटैक पर हम सरकार का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने जो अपराध किया है, हम उसका समर्थन नहीं कर रहे हैं। जब वॉर होगा तो हम उसका पूरी तरह से समर्थन करेंगे। जब तक प्रधानमंत्री गृहमंत्री के ऊपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते हैं, तब तक बदले की शुरुआत नहीं होगी। बदला लेना है तो शुरआत अपने घर से करनी होगी। पाकिस्तान से बदला सेना ले लेगी, वो आप उस पर छोड़ दीजिए।'

Created On :   30 April 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story