Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 14 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 14 Dec 2024 5:13 PM IST

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही 18 हजार भारतीयों पर गिरेगी गाज

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन करने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी करते हुए अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन ने निर्वासन के लिए लगभग 1.5 मिलियन व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की है। उनमें से लगभग 18 हजार भारतीय नागरिक अमेरिकी सरकार की ओर से तैयार की गई लिस्ट में हैं और उन्हें भारत वापस भेजे जाने का खतरा है।

  • 14 Dec 2024 5:06 PM IST

    महायुति में दरार! भाजपा नेता ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री बनने के बाद अब मंत्रालय बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है। इसके लिए राज्य की सत्ताधारी महायुति सरकार के घटक दलों में जमकर खींचतान चल रही है। इस बीच 15 दिसंबर को फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है। लेकिन, इससे पहले भाजपा खेमे से विधायक आशीष शेलार ने पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे पर बड़ा आरोप लगाया है। उनके के इस आरोप के बाद सूबे की राजनीति में सियास भूचाल आ गया है। दरअसल, भाजपा विधायक ने एकनाथ शिंदे के कार्यकाल से जुड़े एक प्रोजेक्ट पर आपत्ति जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिखा है।

  • 14 Dec 2024 5:03 PM IST

    हाथरस गैंगरेप पर राहुल गांधी का हमला

    राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में कहा कि कुछ दिन पहले मैं हाथरस गया। हाथरस में चार साल पहले एक लड़की का गैंग रेप हुआ। जिन्होंने गैंगरेप किया, आज वह बाहर घूम रहे हैं, जबकि लड़की का परिवार अपने घर में बंद है। लड़की का परिवार बाहर नहीं जा सकता है और जो अपराधी हैं, वो रोज़ पीड़िता के परिवार को धमकाते हैं। परिवार ने मुझे बताया कि हमें बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दिया और CM ने इसके बारे में खुलकर मीडिया में झूठ बोला है। आखिर ये संविधान में कहां लिखा है कि जो बलात्कार करते हैं वह बाहर रहे। यूपी में संविधान नहीं लागू होता है, वहां पर मनुस्मृति लागू हो रही है।

    राहुल गांधी ने आगे कहा कि परिवार ने मुझे बताया कि यूपी सरकार ने उनसे वादा किया था कि हम आपको कहीं और रहने की जमीन देंगे, लेकिन चार साल होने के बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया गया। मैं यह कहना चाहता हूं कि INDIA गठबंधन संविधान को मानने वाले लोग हैं। अगर सरकार पीड़ित परिवार को री-लोकेट नहीं करेगी तो हम सब मिलकर उस परिवार का री-लोकेशन करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि अगर यूपी सरकार हाथरस के पीड़ित परिवार को री-लोकेट नहीं करेगी, तो INDIA गठबंधन मिलकर उस परिवार को री-लोकेट करेगा।

  • 14 Dec 2024 4:58 PM IST

    Jabalpur News: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने बिल के भुगतान में कर दी कटौती

    बीमा कराने के बाद सालों प्रीमियम जमा कराया जाता है। अस्पताल में इलाज की जरूरत होती है तो जिम्मेदार कैशलेस नहीं करते हैं। बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार के दस्तावेज माँगे जाते हैं जो उनके पास पूर्व से जमा होते हैं। पीड़ितों को परेशान होकर कोर्ट की शरण में जाना पड़ता है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी धरम पाल सिंह चौहान ने बताया कि उनका स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा है।

  • 14 Dec 2024 4:52 PM IST

    मध्य प्रदेश के लिए कोल्ड डे वॉर्निग

    मध्य प्रदेश में 14 और 15 दिसंबर को शीतलहर चलने वाली है। वहीं, पंजाब में 14 और 15 दिसंबर को शीतलहर चलेगी। मध्य प्रदेश में 14 और 25 दिसंबर को कोल्ड डे की वॉर्निग दी गई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 14 से 16 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है।

  • 14 Dec 2024 4:48 PM IST

    ओपन एआई की खटिया खड़ी करने वाले सुचिर की हुई मौत

    विश्व प्रख्यात आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस चैट जीपीटी की निर्माता कंपनी ओपन एआई के काम करने के तरीकों पर सवाल दागने वाले इंजीनियर सुचिर बालाजी शनिवार 14 दिसंबर को सैन फ्रैंसिस्को स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए।

  • 14 Dec 2024 4:36 PM IST

    iQOO Z10 Turbo के प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक

    चीनी टेक कंपनी वीवो (Vivo) की सब-ब्रांड आईकू (iQOO) एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस आगामी हैंडसेट का नाम आईकू जेड10 टर्बो (iQOO Z10 Turbo) बताया जा जा रहा है। चीन से लीक हुई एक लेटेस्ट पोस्ट में हैंडसेट के संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। जिसके अनुसार, iQOO Z10 टर्बो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट भी मिल सकता है। आपको बता दें कि, आगामी स्मार्टफोन iQoo Z9 Turbo का सक्सेसर बताया जा रहा है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि, आईकू ने अभी तक फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। 

  • 14 Dec 2024 4:26 PM IST

    Jabalpur News: कोल्ड वेव से सुबह के वक्त ठिठुरन भरा अहसास

    सर्द हवाओं का तीखा असर बीते 4 दिनों से देखने मिल रहा है। इसमें दिन की शुरुआत में सुबह के वक्त ठिठुरन भरा अहसास है। दिन चढ़ने के साथ ही थोड़ा इसमें राहत मिलती है। शाम से फिर कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है। शहर के बाहरी इलाके जैसे नर्मदा तट, रांझी, खमरिया, बरगी के जंगली हिस्सों में तो इसकी फीलिंग जो मौजूदा तापमान है उससे 2 डिग्री नीचे तक हो रही है।

  • 14 Dec 2024 4:20 PM IST

    Panna News: मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए घर-घर किया जा रहा है संपर्क

    मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से ग्रामीणजनों को लाभांवित किया जाएगा। इस अभियान में शिविर के जरिए हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिले में अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर संबंधित लोक सेवकों को जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी संघ प्रिय के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतवार आयोजित होने वाले शिविरों के लिए संपर्क दल का गठन किया गया है।

  • 14 Dec 2024 4:15 PM IST

    Panna News: दो मोटर साइकिलों की भिड़त में पांच घायल, घायलों में वृद्ध सहित दो बच्चे शामिल

    थाना क्षेत्र शाहनगर अंतर्गत बोरी-रैपुरा मार्ग स्थित रामपुर खजरी के हरवंशपुरा तिराहा पर दो मोटरसाइकिलें आमने सामने टकरा गई। दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर से पांच लोगों के घायल हो गए जिनमें दो बच्चे तथा एक वृद्ध शामिल है। दुर्घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है। शुक्रवार दिनांक १२ दिसम्बर की दोपहर ग्राम आमा निवासी कैलाश पिता सुरेश चौधरी उम्र २० वर्ष अपनी पत्नी अमिता बार्ई १८ वर्ष, पुत्री रागनी ०४ वर्ष, ०२ वर्षीय पुत्र तथा ७५ वर्षीय वृद्ध दादा मेवा पिता ललुआ चौधरी को लेकर अपनी मोटर साइकिल से अपने ग्राम आमा से अपने सरहज के बोरी स्थित घर जा रहा था तभी रास्ते में रामपुर खजरी मोड हरवंशपुरा तिराहा में रामपुर खजरी की ओर से तेज गति से बाइक चलाते हुए आ रहे युवक द्वारा सामने से टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल में सवार फरियादी कैलाश चौधरी सहित उसके साथ बैठे अन्य चार गिरकर घायल हो गए।

Created On :   14 Dec 2024 7:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story