मौसम विभाग ने जारी किया देश के 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में भी होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया देश के 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में भी होगी जोरदार बारिश
  • तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
  • दो दिनों में उत्तरप्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जून महीने के आखिरी सप्ताह में पूरे देश को कवर कर चुका मानसून इस महीने के पहले सप्ताह में भी अपना प्रभाव दिखाएगा। नए महीने की शुरुआत से हल्का पड़ा मानसून अब दोबारा से एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे लिए मध्यप्रदेश समेत देश के 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मिजोरम, सिक्किम, मेघालय, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने वाली है। वहीं झारखंड में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मराठवाड़, जम्मू-कश्मीर और बिहार में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।

दोबार से शुरू हो चुका है मानसून का प्रभाव

जूलाई महीने के शुरुआती तीन दिन शांत रहने के बाद मानसून ने एक बार फिर से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। जहां मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से सड़कें नाले में तब्दील हो गईं। वहीं नेपाल से आने वाले पानी की वजह से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। जबकि उत्तरप्रदेश में जहां मंगलवार को बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आज सुबह भी राज्य में बिजली गिरने से ही चार लोगों को जान गंवानी पड़ी। साथ ही राज्य के 25 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्यप्रदेश में तीन दिन बाद बदलेगा मौसम

पिछले हफ्ते मानसून की एंट्री के साथ मध्यप्रदेश में भारी बारिश हुई। जिसके बाद इस हफ्ते की शुरुआत में मानसून थोड़ा शांत हुआ। हालांकि पिछले दो दिनों से प्रदेश में हल्की बारिश का दोरा जारी है। लेकिन इस हफ्ते के अंत में यानि शनिवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के बाद प्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग में भारी बारिश होने वाली है। जबकि शहडोल, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल के साथ-साथ राजधानी भोपाल में इसका असर दिखाई देगा।

Created On :   5 July 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story