अध्यक्ष का इस्तीफा: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिया अपने पद से इस्तीफा, 16 साल तक संभाली जिम्मेदारी, जानें कौन होगा अगला चीफ

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिया अपने पद से इस्तीफा, 16 साल तक संभाली जिम्मेदारी, जानें कौन होगा अगला चीफ
  • 16 साल बाद शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का इस्तीफा
  • सुखबीर सिंह बादल ने लिया अपने पद से इस्तीफा
  • पिता की जगह संभाली थी पार्टी की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा दिया है। बादल ने अपनी गाइडेंस में विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल के समय पूरे मन से अपने समर्थकों और सहयोगीय पार्टियों के सभी नेताओं को तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

शिरोमणि अकाली दल के नेता का पोस्ट

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नए अध्यक्ष के चुनाव करने के लिए आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया और पूरे कार्यकाल के समय पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े -कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव एसटी हसन का भाजपा पर तंज, बोले- जितना दबाव बनाएंगे उतना बढ़ेगा सपा का वोट

कब बने थे अध्यक्ष?

साल 2008 में सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल की जिम्मेदारी ली थी। सुखबीर सिंह ने 16 साल और दो महीने तक शिरोमणि अकाली दल में अध्यक्ष के रूप में काम किया था। सुखबीर सिंह बादल से पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल ने इस पार्टी की जिम्मेदारियों को उठाया था।

उपचुनाव से पहले इस्तीफा

सुखबीर सिंह बादल ने ये फैसला ऐसे समय लिया है जब 20 नवंबर को पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद ये अब भी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि शिरोमणि अकाली दल का नया चीफ कौन बनने वाला है।

Created On :   16 Nov 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story