दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स के बीच दिल्ली में हुई बैठक, रक्षा संबंधों पर हुई चर्चा

- नीदरलैंड के युवा और गतिशील रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स
- भारत-नीदरलैंड रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा
- रक्षा, साइबर सुरक्षा, इंडो-पैसिफिक और एआई जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नीदरलैंड के युवा और गतिशील रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुलाकात हुई। आज मंगलवार 18 मार्च को दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
चर्चा को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई दिल्ली में नीदरलैंड के युवा और गतिशील रक्षा मंत्री रूबेन बर्केलमैन्स से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने भारत-नीदरलैंड रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की। हम अपनी रक्षा साझेदारी को और भी गहरा और उन्नत करने के लिए तत्पर हैं। हमारी चर्चा के क्षेत्रों में रक्षा, साइबर सुरक्षा, इंडो-पैसिफिक और एआई जैसी उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ शामिल थीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को कहा कि भारत- नीदरलैंड के साथ रक्षा साझेदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए तत्पर है। सिंह ने मंगलवार को नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ हुई बैठक के बाद यह बात कही
Created On :   18 March 2025 6:11 PM IST