राजस्थान में भीषण हादसा: जयपुर में LPG और CNG ट्रक में टक्कर से धमाका, 5 लोगों की हुई मौत

जयपुर में LPG और CNG ट्रक में टक्कर से धमाका, 5 लोगों की हुई मौत
  • राजस्थान में हुआ बड़ा हादसा
  • जयपुर में LPG और CNG ट्रक के टक्कर से धमाका
  • 5 लोगों की मौत, अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, भांकरोटा इलाके स्थित पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। इससे आसपास की कई गाड़ियों में लगी आग गई है। आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोगों झुलस गए हैं। दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे आसपास की दर्जनों गाड़ी में भीषण आग लगी गई। इस दौरान गाड़ी में सवार कई यात्री भी हादसे का शिकार हो गए है। इसके बाद कई यात्री गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शु्क्रवार तड़के 5.00 बजे घटित हुई थी। घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गाड़ी में फंसे लोगों को दमकल के जरिए रेस्कयू कर रही है। सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, इस हादसे के तुरंत बाद आग घटनास्थल के चारों तरफ फैल गई थी। इस दायरे में मौजूद आसपास की कई गाड़ी आग की चपेट में आ गई थी। फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम काफी मशक्कत कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटनास्थल पर कोहरा छाया हुआ है। LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर से कई गाड़ियों में एक दूसरे से भिड़त हो गई है।

टीकाराम जूली की मृतकों को मुआवजे देने की मांग

इस घटना को लेकर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "जयपुर के अजमेर रोड भांकरोटा में DPS के सामने गैस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना मिली है, जो बहुत ही दर्दनाक है। मैं इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे इस घटना की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।"

इसके अलावा टीकाराम जूली ने राज्य सरकार से मृतकों को उचित मुआवजा और घायलों को बेहतर चिकित्सा सहयता मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा,"हम इस घटना के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।"

भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने किया ट्वीट

राजधानी में हुए भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री भजनालाल सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,"जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में कैमिकल टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में हुई जनहानि की सूचना बेहद दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व पीड़ितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, ईश्वर आपको यह आघात सहन करने का संबंल प्रदान करें।

Created On :   20 Dec 2024 9:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story